जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने वॉटरप्रूफिंग रेंज आईब्लॉक के लिए आयुष्मान खुराना के साथ लॉन्च किया नया कैम्पेन

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / (अनिल बेदाग)

मुंबई 08 मई 2024। पर्यावरण-अनुकूल पेंट बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी और 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इकाई जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने अपनी वॉटरप्रूफिंग रेंज आईब्लॉक के लिए एक नया ब्रांड कैम्पेन लॉन्च किया है। ‘खूबसूरत सोच’ टाइटल वाले इस कैम्पेन में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हर भारतीय उपभोक्ता से अपने घर की दीवारों को लेकर सरफेस कोटिंग से आगे बढ़कर सोचने का आग्रह करते नजर आते हैं, ताकि अपने घर की सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ घर की दीवारों और छत को और भी खूबसूरत बनाया जा सके। यह नया कैम्पेन विभिन्न टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा। आम तौर पर भारतीय उपभोक्ता अपने घरों की दीवारों को सजाने के प्रति बेहद सचेत रहते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर की छत को पानी के रिसाव और नमी से बचाने के लिए अपनी दीवारों को वॉटरप्रूफ करने की अनिवार्य आवश्यकता को अनदेखा कर देते हैं। नया आईब्लॉक अभियान दिखाता है कि हम जीवन में किस तरह से उन चीजों और लोगों को आसानी से रोक सकते हैं, जो हमें नापसंद हैं। ठीक इसी तरह आईब्लॉक वॉटरस्टॉप रेंज के पेंट भी हमारे घर की व्यापक सुरक्षा को संभव बनाते हैं। साथ ही, यह रेंज ग्राहकों को अपने घर के हर कोने को रचनात्मक रूप से बदलने की आजादी भी देती है।

टीबीडब्ल्यूए/इंडिया द्वारा संकल्पित, इस फिल्म में ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना को दिखाया गया है, जिसमें वे खुद को नापसंद लोगों और चीजों को रोकने का प्रयास करते हैं और साथ ही अपने नए घर में सोच-समझकर बनाई गई खूबसूरत छत को जल रिसाव से सुरक्षित करने के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय भी बताते हैं। जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ज्वाइंट एमडी और सीईओ श्री ए एस सुंदरसन के अनुसार, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं से  आग्रह करते हैं कि वे हमेशा खूबसूरत सोचें और जब वे ऐसा करते हैं तो हम हमेशा उनके साथ होते हैं। कंपनी के इस नए ब्रांड कैम्पेन के पीछे हमारी सोच यह है कि जब कोई ग्राहक सुंदर छत का प्लान करता है, तो उसे रिसाव से बचाना सबसे बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में जेएसडब्ल्यू पेंट्स की आईब्लॉक रेंज यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद है कि घर की खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे।’’

टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के सीईओ गोविंद पांडे ने कहा, ‘‘आप सिर्फ तभी खूबसूरत नहीं सोचते, जब आप कोई सुंदर रचना करते हैं। बल्कि जब आप सुंदर कृतियों की रक्षा करते हैं, तब भी आपकी सोच खूबसूरत होती है! टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के चीफ क्रिएटिव एक्सपीरियंस ऑफिसर रसेल बैरेट ने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू पेंट्स पिछले कई सालों से इनोवेटिव आइडिया के साथ पेंट की दुनिया में बदलाव लाने के लिए कोशिशें कर रहा  है। अपने इस नए कैम्पेन के साथ ब्रांड ने एक उत्तेजक सवाल पूछा – क्या यह अच्छा नहीं होगा कि जीवन में और अधिक परेशानियों को उसी तरह से रोका जा सके जैसे कि आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज जल रिसाव को रोकती है और हमारे घरों को मौसम से बचाती है? फिल्म में बेहद दिलचस्प अंदाज में यही दिखाया गया है कि किस तरह आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज हमारे घरों को बाहरी परेशानियों से बचाती है, दुर्भाग्य से अंदर की परेशानियों से नहीं।’’

Leave a Reply

Next Post

बीमारी का हवाला देकर घर बैठे चालक दल के सदस्य, एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 08 मई 2024। एयर इंडिया एक्सप्रेस लगातार विवादों में बना हुआ है। जहां कुछ दिन पहले टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। वहीं, अब सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल की कमी […]

You May Like

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान, 88 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में....|....प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल....|....सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी....|....सीएम विष्णुदेव साय ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला: कहा- आसानी से नहीं जाएगी 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी....|....रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में गिरा बिजली खंभा: यात्री का कटा हाथ, नाबालिग के आंख में आई चोट....|....सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी....|....मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी....|....'कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है', जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला....|....​"पीएम मोदी खत्म हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे", प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज....|....प्रियंका गांधी ने रायबरेली में विभिन्न पवित्र स्थानों का किया दर्शन, भाई की सफलता के लिए की मांगी दुआ