संगम में डुबकी, रुद्राक्ष माला और गंगा पूजन… महाकुंभ में पीएम मोदी का दिव्य दर्शन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 05 फरवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहने और गले तथा हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनी थी। मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, और इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे।

प्रधानमंत्री का महाकुंभ में विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ मेला दौरा सुरक्षा के कड़े इंतजामों के तहत हुआ। उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक – समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत प्रयागराज एयरपोर्ट से की, जहां से वह भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर द्वारा अरैल के डीपीएस हेलिपैड पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने अरैल घाट से नाव के जरिए संगम की ओर रुख किया। संगम में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र स्नान किया और फिर मां गंगा की पूजा अर्चना की। यह कार्यक्रम महाकुंभ मेला क्षेत्र में 11:00 से 11:30 बजे तक चला। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी नाव से अरेल घाट लौटे और फिर हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट वापस लौट गए।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महाकुंभ में इस समय 38.29 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं और बुधवार को 47.30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इस मेले में विभिन्न राज्यों और देशों से लाखों लोग आकर पवित्र संगम में स्नान करते हैं, और यह एक विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। 

1 फरवरी को 77 देशों के प्रतिनिधियों ने लगाई डुबकी
इससे पहले 1 फरवरी को महाकुंभ में एक खास कार्यक्रम हुआ जब 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पवित्र स्नान किया। इस प्रतिनिधिमंडल में कई देशों के राजनयिक और उनके परिवार शामिल थे। इन देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिकों ने इस पवित्र स्नान में भाग लिया। यूपी सरकार ने इन देशों के प्रतिनिधियों की यात्रा की व्यवस्था की थी और उनकी खुशी जाहिर की थी। 

Leave a Reply

Next Post

मुनमुन चक्रवर्ती ने दिग्गज गायक उदित नारायण पर गंभीर आरोप लगाए

शेयर करेउदित नारायण को हर महिला का सम्मान करना चाहिए-मुनमुन चक्रवर्ती छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/(अनिल बेदाग) मुंबई 06 फरवरी 2025। मशहूर गायक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता उदित नारायण हाल ही में कई महिलाओं को किस करते हुए एक वीडियो के सामने आने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। वीडियो […]

You May Like

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौपेंगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार....|....सीएम साय ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी....|....झारखंड बना निवेश का नया गढ़, स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को खनन क्षेत्र में आमंत्रण....|....पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट, पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू....|....नक्सलियों की गुफा मिली: जिसमें छिप सकते हैं एक हजार नक्सली, कुछ ऐसा था अंदर का नजारा; पांच दिन से जारी ऑपरेशन....|....चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट....|....ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन