सोशल मीडिया पर विश्व जल दिवस का कोटेशन संबंधित जल संरक्षण अधिकारियों के लिए कितना महत्व रखता होगा ?

शेयर करे

साजिद खान

कोरिया (छत्तीसगढ़) 22 मार्च 2021 (छत्तीसगढ़ रिपोर्टर)।  आज विश्व जल दिवस है। विश्व जल दिवस पर अक्सर दीवारों पर सोशल मीडिया पर ये कोटेशन लिखा हुआ नजर आ जाता है कि जल है तो कल है। लेकिन ऐसा लगता है कि ये डायलाग अब सोशल मीडिया का कोटेशन बनकर उसमें सिर्फ तैरने वाला हो गया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

उल्लेखनीय है कि इस सरकार के द्वारा कैम्पा मद से बजट खर्च कर जल संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के कई गांव में नरवा योजना के तहत परकोलेशन टैंक, चेक डैम, गैबियन स्ट्रक्चर इत्यादि का निर्माण कितना सफल साबित होगा। निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर निर्भर करता है कि भविष्य में ऐसे स्ट्रक्चर कितने देर तक टिके रह सकेंगे ? एक तरफ जल संरक्षण के लिए बनाया गया एक डिपार्टमेंट जल संसाधन विभाग आए दिन किसी न किसी घोटाले को लेकर चर्चा में बने रहता है। एक वक्त वह भी गुजर चुका है कि जब कोरिया जिले में इसी डिपार्टमेंट के एक्सकूटीव इंजिनियर के यहां एसीबी ने छापा मारा था। जहां इस डिपार्टमेंट का काम नदियों और बडे नालों के जल को संरक्षित कर गांवों की खेतिहर भूमि को नहरों के पानी से लाभांवित करना रहता है। लेकिन जब जिलें में इस डिपार्टमेंट में ऐसे एक्सकूटिव इंजीनियर पदस्थ रहकर जो अन्यत्र जिले में चले गए हैं जिनके ऊपर एसीबी का छापा पड़ा हो तो उनके लिए विश्व जल संरक्षण दिवस कितना मायने रखता होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में आज भी कई डेम, एनिकट और नहरें अधिकारियों की टेक्नीकल गलतियों की वजह से गांव वालों को लाभ नही पहुंचा पाई हैं और औंधे मुंह गिर पड़ी है। इन डायवर्सन स्कीमों के लिए विधायक बनने से पहले भी वर्तमान विधायक ने आवाज उठाई थी और भरतपुर-सोनहत का विधायक बन जाने के बाद भी आवाज उठाई। जिसके लिए बिगडे हुए डेमों और नहरों के लिए करोड़ो के बजट की भी स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जिन अधिकारियों की टेक्नीकल गलतियों की वजह से घुटरा और सिरियाखोह जैसी डायवर्सन स्कीमें औंधे मुंह गिरी ऐसे अधिकारियों से भविष्य में दोबारा कोई गलतियाँ नही दोहराने के लिए बजाए कुछ सजा देने के डीपीसी में प्रमोशन देते जाना। ऐसी गलतियों के बावजूद भी एक्सकूटिव से संभाग में मुख्य बना दिया जाना। किसी भी सरकार के लिए क्या सही लगता है ? फिर विश्व जल संरक्षण दिवस डिपार्टमेंट के ऐसे अधिकारियों के लिए क्या मायने रखता होगा ? सोचनीय विषय है। इसी जिले में खाडा डेम फूट कर बह गया। जिसके लिए अधिकारी आरोपित भी किए गए। निलंबन की प्रकिया के साथ वसूली की भी बात भी सामने आई। इन आरोपित अधिकारियों के लिए विश्व जल संरक्षण दिवस क्या मायने रखता होगा ? जिले के भरतपुर में नदी से रेत निकालने की निविदा में ठेकेदार के द्वारा निविदा में दर्शाई गई मात्रा से भी अधिक घनमीटर रेत के आरोपित अवैध उत्खनन से आसपास के क्षेत्रों के जल स्रोतों के सूखने और भविष्य में जल अधिक गहराई में चले जाने से स्थानीय लोगों के लिए क्या नुकसानदायक नही हो सकता है ? नदी से रेत के अवैध उत्खनन से भविष्य में खडी हो सकने वाली ऐसी विपदा के लिए किस डिपार्टमेंट के अधिकारी दोषी होंगे। उनके लिए विश्व जल संरक्षण दिवस का कोटेशन जमीनी स्तर पर कितना मायने रखता होगा ?  

Leave a Reply

Next Post

कंगना के जन्मदिन पर 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज़ , पूरे ट्रेलर में कंगना का धाकड़ अंदाज़

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘थलाइवी’ के ट्रेलर का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा था। कंगना के 34वें जन्मदिन पर इस इंतज़ार को खत्म करते हुए ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। फिल्म के पहले ट्रेलर में कंगना […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं