नारायण चंदेल दलीय चटुकारिता में भूल गए हैं कि वे उस रमन सरकार में एमएलए और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे जिसने 3000 स्कूल बंद किया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

रमन सरकार ने 15 साल नियमित पद पर एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की थी, भूपेश सरकार ने 27000 नियमित भर्तियां की

रमन सरकार ने मॉडल स्कूलों को निजी डीएवी को बचा था, भूपेश सरकार ने स्कूलों का जीर्णोद्धार कराया , नए स्कूल भी खोले

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 2 अक्टूबर 2023। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता नारायण चंदेल के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शिक्षा व्यवस्था को लेकर भूपेश सरकार पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता यह भूली नहीं है कि रमन सरकार के दौरान 3000 से ज्यादा स्कूल बंद किए गए थे, जिसको भूपेश सरकार ने पुनः शुरू कराया। पहले प्रत्येक जिलों में मॉडल स्कूल हुआ करता था, जिसको रमन सरकार ने इंफ्रा स्ट्रक्चर सहित निजी क्षेत्र के संस्थान डीएवी को बेचने का पाप किया। नेता प्रतिपक्ष बताएं कि 15 साल में रमन राज के दौरान छत्तीसगढ़ में एक भी पद पर नियमित शिक्षक की भर्ती क्यों नहीं की गई? भूपेश सरकार ने न केवल 1 लाख़ 47 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन करके नियमित शिक्षक बनाया, बल्कि चार साल के भीतर ही पहले 14580 फिर अब 12500 कल लगभग 27 हजार से अधिक नियमित पदों पर शिक्षा की भर्ती की है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के सरकारी नौकरी में रोजगार के अधिकार का गला घोटने वाले भाजपाई जिनकी उपेक्षा से छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा बदहाल हो चुकी थी वे भूपेश सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भूपेश सरकार ने न केवल पूर्व में संचालित स्कूलों में बेहतर व्यवस्था की, बंद किए गए स्कूलों को पुनः खोला, उनका जीर्णोद्धार किया, शिक्षकों की नियमित पदों पर भर्ती की, उसके साथ ही उच्च गुणवत्ता युक्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 747 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जिसकी चर्चा आज देश दुनिया में हो रही है। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही छत्तीसगढ़ में बालवाड़ी खोलने की व्यवस्था भी भूपेश सरकार ने ही की है। जहां-जहां स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष स्कूल खुले हैं वहां भारतीय जनता पार्टी के नेता एडमिशन के लिए अपनी अनुशंसा पत्र जारी करते हैं, लेकिन राजनीति में बने रहने के लिए इसी तरह अनर्गल आरोप लगाते हैं। नारायण चंदेल वरिष्ठ नेता है, अपने कार्यकाल और भूपेश सरकार की तुलना कर ले।

Leave a Reply

Next Post

नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई

शेयर करेबैठक लेकर प्रशासन ने दी चेतावनी, नगर निगम एवं एसडीएम कार्यालय में कराना होगा पंजीयन छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बिलासपुर, 2 अक्टूबर 2023। जिले में मनाये जाने वाले विभिन्न पर्वों एवं उत्सवों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावारण में मनाये जाने हेतु आर.ए. कुरुवंशी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, बिलासपुर की अध्यक्षता में दिनांक […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं