हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम संभल पहुंची, हिंसाग्रस्त इलाके का कर रही मुआयना

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

संभल 01 दिसंबर 2024। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य पहुंच गए हैं। टीम हिंसाग्रस्त इलाके में मुआयना कर रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ टीम इलाके का दौरा कर रही है। 24 नवंबर को संभल जिले की शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए शाही जामा मस्जिद में दाखिल हुए। 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने संभल ट्रायल कोर्ट से कहा कि शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में तब तक आगे न बढ़ा जाए, जब तक मस्जिद कमेटी द्वारा सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ दायर याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में सूचीबद्ध नहीं हो जाती।

इससे पहले शनिवार को संभल में बवाल की जांच करने के लिए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सहित दो सदस्य मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मंडलायुक्त, डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों से मुलाकात की। कोर्ट के आदेश पर संभल स्थित जामा मस्जिद की जांच करने के लिए कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में सर्वे टीम 24 नवंबर को गई थी।

जांच के दौरान लोगों ने सर्वे टीम का विरोध किया। पुलिस के बल प्रयोग करने पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान फायरिंग भी हुई। बवाल के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस, सपा सहित अन्य दलों ने जोरदार ढंग से आवाज उठाई। संसद में भी इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच करने के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा, सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन बनाए गए। शनिवार को आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश और पूर्व डीजीपी एके जैन सर्किट हाउस आए। इसकी जानकारी मिलने के बाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल शिष्टाचार भेंट करने के लिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कुछ देर तक बातचीत की।

Leave a Reply

Next Post

तेलंगाना में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर, शीर्ष कमांडर के मारे जाने का दावा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   हैदराबाद 01 दिसंबर 2024। तेलंगाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात माओवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरागारम के जंगलों में हुई। मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश ने यह जानकारी दी। पुलिस ने माओवादियों के कब्जे […]

You May Like

राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून....|....अलविदा 'भारत कुमार' : पंचत्तवों में विलीन हुए मनोज कुमार',बड़े बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि....|....प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की मौत मामले में होगी जांच, प्रशासन ने तीन सदस्यीय पैनल गठित किया....|....रामलला का हुआ सूर्य तिलक, देश-दुनिया में लाखों लोगों ने देखा लाइव, राम नगरी में जन्मोत्सव की धूम....|....स्टार्टअप महाकुंभ में दिए बयान पर पीयूष गोयल को मिला इस सांसद का साथ; जेप्टो CEO पर कही यह बात....|....राहुल गांधी का दावा- अब ईसाइयों की जमीन पर संघ की नजर; चंद्रशेखर का आरोप- कर रहे भारत विरोधी काम....|....'सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा...', रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी का संदेश....|....'लोग भाजपा का सुशासन देख रहे, यह ऐतिहासिक जनादेश की बदौलत', भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी....|....सत्ता के संरक्षण में धान खरीदी घोटाला, हर संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटल धान की कमी....|....अमित शाह ने नक्सलियों को भाई बताकर शहीद जवान और नक्सली हमले में मारे गये निर्दोष लोगों का अपमान किया माफ़ी मांगे