छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 08 दिसंबर 2023। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में ‘नारीवाद’ को फालतू मुद्दा बताया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देखते हुए नीना ने चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने कहा कि विवाद पैदा करने के लिए इंटरव्यू के इस हिस्से को इस्तेमाल किया गया है। एक बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने ‘फालतू नारीवाद’ बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इंटरव्यू के उस हिस्से का इस्तेमाल सिर्फ प्रमोशन के लिए किया गया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘विवाद पैदा करने के लिए यह सब किया जा रहा है। इंटरव्यू के फालतू नारीवाद वाले हिस्से को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद से ही लोग आपस में लड़ रहे हैं। एक व्यक्ति मेरा समर्थन कर रहा है, तो वहीं दूसरा मुझे कोस रहा है। यहां तक की मेरे फैंस नेटीजंस को इंटरव्यू देखने की सलाह दे रहे हैं।’
नीना ने आगे कहा कि वे सोशल मीडिया पर जो कुछ भी शेयर करती हैं, उसे लेकर वे हमेशा अलर्ट रहती हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होती हैं, मुझसे भी कई बार गलतियां हुई हैं। हालांकि, कुछ लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर बिना सोचे अपनी राय व्यक्त कर देते हैं। मैं आपको बता दूं कि अगर मैं गुस्से में हूं, या मेरा किसी से झगड़ा हुआ है तो मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करती हूं। मैं सभी को सलाह भी देती हूं कि अगर आप नशे में हैं, तो आपको पोस्ट नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो बाद में आपको पछताना पड़ता है। सोशल मीडिया या इंटरव्यू में कुछ भी बोलने से पहले सही भाषा का प्रयोग करें, क्योंकि आप जो कहते हैं उसे बहुत सारे लोग सुन रहे हैं।’
बता दें कि, बीते दिनों एक इंटरव्यू में नीना ने ‘नारीवाद’ मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की थी। अभिनेत्री ने पुरुषों और महिलाओं को समान बताने वाले नारीवादी सिद्धांत को खारिज किया था। अभिनेत्री ने कहा था, ‘यह सच नहीं है, महिलाओं के लिए नारीवाद के विचार में विश्वास करना आवश्यक नहीं है। महिलाओं को हमेशा पुरुषों की जरूरत होती है।’ नीना ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि फालतू नारीवाद या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं।’