इम्यूनिटी बूस्टर काढ़े और घरेलू नुस्‍खों का न करें अंधाधुंध इस्‍तेमाल, वरना खतरे में आ सकती है आपकी जान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोरोना की इस दूसरी लहर में पूरा देश लगभग दो हिस्सों में बटा हुआ लग रहा है। एक तरफ वह लोग हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं, दूसरे वह जो इस वायरस से अभी तक संक्रमित नहीं हुए हैं, और खुद को कोरोना से बचाए रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक या इंस्टाग्राम हर जगह पर केवल कोविड से बचने के घरेलू उपाय दिखाई दे रहे हैं। लोग विटामिन सी, जिंक और प्रोटीन डाइट के साथ ऐसी चीजों का भी सेवन कर रहे हैं जिनकी तासीर बेहद गर्म है।

आमतौर पर काढ़ा लोग सर्दियों के मौसम में ही पीते हैं। लेकिन अब खुद को कोरोना से बचाने के लिए लोग अधिक मात्रा में काढ़ा पी रहे हैं। ज्ञात हो कि काढ़ा बनाने के लिए अदरक, काली, मिर्च, दालचीनी आदि सामग्री इस्तेमाल की जाती है जो बेहद गर्म होती है। सर्दियों में लोग इसका सेवन खुद को गर्म रखने के लिए करते हैं, पर अब लोग इसे इम्यूनिटी बूस्टर समझ कर ले रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि काढ़े के जरिए फायदे से ज्यादा गर्मियों के मौसम में नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या काढ़ा कोरोना को मात देने में सक्षम है या फिर यह हमें नुकसान पहुंचा रहा है।

क्या घरेलू नुस्खे नुकसानदायक है

एक्सपर्ट इस सवाल को एक अलग नजरिए से देखते हैं और कहते हैं कि काढ़ा या अन्य घरेलू उपाय को लेकर अब तक किसी तरह की कोई ठोस रिसर्च नहीं कई गई है। इसके अलावा काढ़ा एक व्यक्ति पर कितना प्रभावी होगा या उतना ही दूसरे पर हो, यह भी कहना मुश्किल है। वहीं, दूसरी तरफ काढ़ा बनाने की सामग्री किस मात्रा में इस्तेमाल की जा रही है, इस पर भी कोई रिसर्च या प्रमाण मौजूद नहीं है। साथ ही ना इसे कभी डॉक्टरों द्वारा लेने की सलाह दी जाती है। जाहिर है इस पर रिसर्च को लेकर एक्सपर्ट ने सवाल उठाया है। आइए जानते हैं कोरोना काल में किस तरह के उपाय लोगों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं और पहुंचा रहे हैं।

​काढ़ा पीने पर सवाल क्यों

हम सभी जानते हैं कि काढ़ा बनाने के लिए बहुत सी ऐसी सामग्रियां इस्तेमाल की जाती हैं जिनकी तासीर गर्म होती है। जैसे अश्वगंधा, गिलोय, अदरक, दालचीनी आदि। यह सभी पदार्थ शरीर में जाकर बहुत ज्यादा गर्मी पैदा कर सकते हैं। जिसकी वजह से नाक से खून आना, एसिडिटी और मुंह के छाले जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको काढ़ा बनाते समय इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और उसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। अगर ऐसा ना किया जाए तो काढ़े का सेवन करना आपको लंबे समय बाद भी नुकसान पहुंचा सकता है।

​स्टीम लेना

स्टीम यानी भाप भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में ली जाती है। कोरोना के समय में भी लोग स्टीम अधिक लेते दिखाई दे रहे हैं। जबकि अब तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है जो बताती है कि कोरोना से बचने में स्टीम लेना कारगर उपाय है। जबकि अधिक स्टीम लेने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जैसे आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना, स्किन से जुड़ी समस्या होना या फिर जल जाना। इसलिए कोविड से बचने के लिए स्टीम अधिक नालें।

​इम्यूनिटी बूस्टर पाउडर

कोरोना काल में बाजारों में इम्यूनिटी बूस्टर पाउडर बहुत धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। लोग भी इनका सेवन बहुत तेजी से कर रहे हैं। जाहिर है कि कोरोना से बचने की वह हर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन पाउडर में स्टेरॉयड भी मौजूद है जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

​कपूर का उपयोग

म सभी जानते हैं कि कपूर के अपने ही अलग फायदे होते हैं। स्टीम लेते समय इसकी सही मात्रा फायदेमंद रहती है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल या सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो इससे आपको दौरा भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप कपूर का सेवन मुंह के जरिए करते हैं तो इससे ना केवल आपको सांस से जूड़ी समस्याएं हो सक्ती है बल्कि यह आपकी जान भी ले सकता है। वहीं, अगर आप गर्भवती हैं या फिर शिशु को स्तनपान कराती हैं तो कपूर का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

​होम्योपैथिक दवा का सेवन

सोशल मीडिया की ऐप जैसे व्हाट्सएप पर इन दिनों एक दवा को कोरोना से बचने के लिए कारगर बताया जा रहा है। इनमें से एक है Arsenicum Album. व्हाट्सएप पर चल रहे मैसेज की वजह से लोग कोविड से बचने के लिए इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में कर रहे हैं। जबकि अब तक इस दवा को लेकर किसी तरह का शोध नहीं हुआ है। ऐसे में ऐसी दवा का सेवन ना करें।

Leave a Reply

Next Post

किरण खेर के बर्थडे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजी चिट्ठी

शेयर करेनई दिल्ली 15 जून 2021। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस किरण खेर का 14 जून को जन्मदिन था। उनके वेल विशर्स और दोस्तों ने इस मौके पर उनको दिल खोलकर बधाइयां दीं। इस बीच उन्होंने एक खास शुभकामना संदेश अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह संदेश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। […]

You May Like

भूपेश बघेल संभालेंगे राहुल गांधी के चुनाव की कमान; रायबरेली लोकसभा सीट के लिए बने सीनियर ऑब्जर्वर....|....चैम्पियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान....|....ट्रैक्टर पलटने से चार नाबालिगों सहित पांच की मौत, आज बहन की शादी; पानी का टैंकर लेने निकले थे सभी....|....नौकरी, गरीबी और आदिवासियों के शोषण पर भड़के राहुल गांधी, भाजपा की नीतियों को घेरा....|....खाने की ये चीजें धीरे-धीरे शरीर की हड्डियों को बना देते हैं कमजोर, अगर आप भी खाते हैं तो आज से ही बना लें दूरी....|....गन्ने का जूस रोज दो से तीन गिलास पी जाते हैं तो जान लें किन लोगों के लिए है यह जहर की तरह, आज से पीना कर दें बंद....|....T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में कौन सी टॉप 4 टीमें पहुंचेगी, पैट कमिंस ने की भविष्यवाणी....|....तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर कल होगी वोटिंग, सीएम साय गृह ग्राम में करेंगे मतदान....|....शरद पवार का बड़ा दावा, NDA को 230-240 से अधिक सीटें मिलने की संभावना नहीं....|....दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों में फैली दहशत