‘पूर्वी सीमा पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान दें एजेंसियां’, गृह मंत्री अमित शाह का आह्वान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 30 नवंबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को पूर्वी सीमा पर उभरती चुनौतियों, घुसपैठ और शहरी पुलिसिंग की प्रवृतियों पर फोकस करना चाहिए। शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 59वें डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए शाह ने 2024 के आम चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने और तीन नए आपराधिक कानूनों को निर्बाध रूप से लागू करने के लिए पुलिस नेतृत्व को बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली, जो पहले दंड-केंद्रित थी, न्याय केंद्रित हो गई है। उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों की मूल भावना भारतीय परंपरा से प्रेरित है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्यों और और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति में हुए सुधार जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर संतोष प्रकट किया। हाइब्रिड मोड में आयोजित हो रहे सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुख और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व केंद्रीय पुलिस संगठन के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। साथ ही देशभर से अनेक पुलिस अधिकारी वर्चुअल तौर पर इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। शनिवार को आज हुई चर्चाओं में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्यमंत्रियों और केंद्रीय गृह सचिव ने भी हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए खाका तैयार करेगा शीर्ष पुलिस नेतृत्व

अगले दो दिनों के दौरान देश का शीर्ष पुलिस नेतृत्व, मौजूदा एवं उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक खाका तैयार करेगा, जिनमें वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नारकोटिक्स, साइबर अपराध और आर्थिक सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं। इसके साथ ही, तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति तथा पुलिसिंग से जुड़ी श्रेष्ठ पद्धतियों की भी समीक्षा की जाएगी। 

तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सुरक्षा संस्थान की भूमिका अहम

शाह ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को संपूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने तथा 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सुरक्षा संस्थानों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शून्य सहनशीलता नीति के क्रियान्वयन के लिए शून्य सहनशीलता रणनीति और शून्य सहनशीलता कार्रवाई की दिशा में पहल करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Next Post

मणिपुर सरकार का मिजोरम सीएम लालदुहोमा पर निशाना; कहा- अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत-विभाजन की आग न भड़काएं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   इंफाल 30 नवंबर 2024। मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि वह नफरत और विभाजन की आग भड़काने की बजाय एक अच्छे पड़ोसी बनकर बेहतर राजनेता बनें। मणिपुर सरकार ने चेतावनी दी कि मिजोरम के मुख्यमंत्री कुछ गलत […]

You May Like

झारखंड में महंगा हुआ आलू, पश्चिम बंगाल के आपूर्ति पर 'पाबंदी' लगाने से राज्य में बढ़े दाम....|....यूपी में भीषण हादसा : कार ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच की मौत, छह की हालत नाजुक....|....पुलिस थानों को जलाने पर आठ गिरफ्तार; एनआईए की रडार पर अरम्बाई टेंगोल प्रमुख और कुकी उग्रवादी....|....राहुल गांधी ने खड़गे से कहा- 'अब एक्शन लीजिए', CWC बैठक में महाराष्ट्र-हरियाणा की हार पर हुई गंभीर चर्चा....|....जर्मनी से लौटे सीएम यादव, कहा- पीएम के नेतृत्व में एमपी की ताकत दोगुनी, प्रदेश की पहुंच दक्षिण एशिया तक....|....कोरबा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आई बाइक, ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा....|....एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रायपुर रेलवे स्टेशन, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सोमन्ना का ऐलान....|....मणिपुर सरकार का मिजोरम सीएम लालदुहोमा पर निशाना; कहा- अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत-विभाजन की आग न भड़काएं....|....'पूर्वी सीमा पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान दें एजेंसियां', गृह मंत्री अमित शाह का आह्वान....|....महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर हलचल तेज; शिंदे आज ले सकते हैं बड़ा फैसला, शिवसेना नेता ने दिया संकेत