‘देश के विकास में युवा ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका’, पीएम मोदी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 23 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरकारी नौकरी पाने वाले 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए नौकरी पाने वाले युवाओं को सफलता का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका होती है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं। वहां मैंने भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स से बात की। भारत आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है। आज देश के हजारों युवाओं के जीवन की नई शुरुआत हो रही है। उनका कई सालों का सपना साकार हुआ है। कई सालों की मेहनत सफल हुई है। पीएम ने कहा कि देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पिछले 1-1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने स्थायी सरकारी नौकरी दी है। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में युवाओं को ऐसे भारत सरकार में स्थायी नौकरी नहीं मिली। आज न सिर्फ लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि पारदर्शी परंपरा से आने वाले युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटे हैं। देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प है। हमें इस संकल्प और इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है।

सरकार की नीतियों के बारे में बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पिछले दशक की कई नीतियां लेकर आई। मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, हर योजना युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी नीतियों में बदलाव किया। भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र में निर्माण को बढ़ावा दिया और इसका सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को हुआ। आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हर क्षेत्र में सफलता का झंडा बुलंद कर रहा है। 

पीएम ने कहा कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। आज जब कोई युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है, तो उसे पूरा इकोसिस्टम मिलता है। जब कोई युवा खेलों में अपना कॅरिअर बनाने की योजना बनाता है, तो उसे विश्वास होता है कि वह असफल नहीं होगा। आज खेलों में प्रशिक्षण से लेकर टूर्नामेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पीएम ने कहा कि आज भारत मोबाइल निर्माण क्षेत्र में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। आज अक्षय ऊर्जा से लेकर जैविक खेती, अंतरिक्ष क्षेत्र से लेकर रक्षा क्षेत्र तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।  पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। 

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू, अरविंद केजरीवाल ने खुद कराया रजिस्ट्रेशन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 23 दिसंबर 2024। राजधानी दिल्ली में आज से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद रजिस्ट्रेशन कर इसकी शुरूआत की है। दिल्ली के किदवई नगर में आप नेता पहुंचे […]

You May Like

21 दिन बाद भारत लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान....|....हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… युवक के शव के पांच टुकड़े नाले में मिले, इलाके में दहशत....|....कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी काफी दुखद और अपमानजनक है: मायावती....|....CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, सीएम हेमंत ने दी सफल छात्रों को बधाई, असफल विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला....|....छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, दक्षिण भागों के कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट....|....तिरंगा यात्रा : सीएम योगी बोले- भारत की तरफ जो अंगुली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा....|....न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश; राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ....|....दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 से सम्मानित हुई अभिनेत्री महिमा गुप्ता....|....शाहीन परवीन को मिला मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड....|....भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित