मुख्य कोच पद के लिए इकलौते आवेदक गौतम गंभीर? बीसीसीआई आज ले सकती है इंटरव्यू, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 18 जून 2024। टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के साथ समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम इस दौड़ में सबसे आगे है। इस बीच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आज बोर्ड गंभीर का इंटरव्यू ले सकता है। इसके अलावा वह इस पद के लिए आवेदन करने वाले इकलौते शख्स हैं। मुख्य कोच बनने की चर्चा के बीच दिग्गज बल्लेबाज ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने शाह के साथ तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “हाल की चुनावी सफलता पर बधाई देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा।” इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
इस बीच रिपोर्ट में गंभीर के मुख्य कोच पद के लिए इकलौते आवेदक होने का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज आज जूम कॉल पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने इंटरव्यू के लिए मौजूद हो सकते हैं। पिछले महीने बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसकी अंतिम तारीख 27 मई निर्धारित की गई थी। नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा।

सीएसी में कौन-कौन शामिल है?
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सलिल अंकोला की जगह लेने वाले चयनकर्ता पद के उम्मीदवार का भी आज ही साक्षात्कार हो सकता है। अंकोला और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पश्चिम क्षेत्र से हैं, इसलिए नया चयनकर्ता उत्तर क्षेत्र से होने की संभावना है। पिछले साल जुलाई में अगरकर को नियुक्त किया गया था। उन्होंने चेतन शर्मा की जगह ली थी।

गंभीर का मुख्य कोच बनना तय!
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का मुख्य कोच बनना तय माना जा रहा है। दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि बीसीसीआई ऐसे दिग्गजों की तलाश कर रहा है जिन्हें घरेलू क्रिकेट की अच्छी समझ है। शाह ने कहा था कि, “हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं।” बीसीसीआई सचिव ने यह भी बताया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट की समझ  होना अगले कोच की नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण मानदंडों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि यह समझ टीम इंडिया को अगले स्तर तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर वाराणसी 18 जून 2024। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं पीएम के स्वागत के लिए कई दिग्गज भी काशी पहुंचे हैं। इसी क्रम में काशी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार तीसरी बार पीएम […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ