छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
समस्तीपुर 19 जनवरी 2025। कांग्रेस में नंबन वन के नेता कहे जाने वाले राहुल गांधी के ‘इंडिया स्टेट से लड़ाई’ बयान का विरोध अब तक हो रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले रोसरा कोर्ट ने राहुल गांधी के विरोध में परिवाद दायर किया है। परिवादी ने इसे देशद्रोह बताते हुए कोर्ट से आजीवन कारावास की मांग की है। कोर्ट 17 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करेगी। रोसरा थाना क्षेत्र के ही सोनूपुर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी ने यह परिवाद दायर किया है। मुकेश चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान से उन्हें काफी तकलीफ हुई। वह भारतीय राजव्यवस्था के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की बात की है। वह भारतीय राजव्यवस्था का विरोध किया है। वह भारतीय राज व्यवस्था के विरुद्ध अपने मन से किसी भी हद तक जाने के लिए योजना बनाए हुए हैं। यह परिवाद धारा 152, 299, 197, 352 और 111 के तहत दर्ज किया गया है।
अधिवक्ता के क्या-क्या कहा जानिए
परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता केके चौधरी ने बतलाया कि परिवादी की ओर से इस मामले में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है। अगर यह केस सिद्ध हो जाता है तो इस मामले में राहुल गांधी को आजीवन कारावास तक हो सकता है। इसके अलावा अन्य धाराओं में भी सजा दी जा सकती है। कोर्ट ने 17 फरवरी को अगली तिथि दी है। इस तिथि को मामले में गवाही हो सकती है या कोर्ट संबंधित अभियुक्तों पर नोटिस जारी कर सकती है या केस को किसी मजिस्ट्रेट के यहां भी ट्रांसफर कर सकती है।
जानिए, राहुल गांधी ने क्या बयान दिया था?
दिल्ली में 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन के बाद राहुल गांधी ने अपने संबोधित में कहा कि यदि आप मानते हैं कि हम भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं। तो आप समझ नहीं पा रहे कि क्या चल रहा है। यह दो विचारों के बीच लड़ाई है। एक हमारा विचार है जो संविधान का विचार है। दूसरी तरफ RSS का विचार है जो इसके उलट है। उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम केवल भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज व्यवस्था से भी लड़ रहे हैं।
जेपी नड्ड बोले- कांग्रेस का घिनौना सच किसी से छिपा नहीं
इधर, राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का घिनौना सच किसी से छिपा नहीं है। अब उनके अपने नेता ने ही इसका पर्दाफाश कर दिया है। मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने वह बात साफ-साफ कही जो देश जानता है कि वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके तंत्र का शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है। जो भारत को बदनाम करना चाहते हैं।