National Voters day : आज से मिलेगी नई सुविधा, नए वोटर ID की PDF कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे, पुराने वोटर के लिए 1 फरवरी से शुरू होगी यह सुविधा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 25 जनवरी 2021। नेशनल वोटर्स डे पर इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC स्कीम शुरू की है। EPIC यानी इलेक्टोरल फोटो आइडेेंटिटी कार्ड। इसके जरिए आप अपने वोटर ID को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इसकी शुरुआत की। इस दौरान पांच नए वोटर्स को ई-वोटर कार्ड दिए गए।

https://twitter.com/rajeevkumr/status/1353620786238484480?s=20

वोटर ID कार्ड खोने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनवाना बड़ा मुश्किल होता है। अब इलेक्शन कमीशन ने यह समस्या दूर कर दी है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स अपनी वोटर ID डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।

वोटर ID मिलने का इंतजार खत्म

यह सुविधा शुरू होने के बाद वोटर ID का इंतजार नहीं करना होगा। वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। वोटर इस कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं, इसे लैमिनेट कर सकते हैं या इसे सहूलियत के हिसाब से डिजिटली स्टोर कर सकते हैं।

डिजिटल कार्ड के फायदे

e-EPIC नए वोटर्स को जारी किए जा रहे प्लास्टिक वोटर कार्ड से अलग होगा। इसे डिजीलॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है।

e-EPIC डाउनलोड करने से पहले KYC कराना होगा। यह सुविधा मिलने के बाद वोटर को एड्रेस चेंज होने पर बार-बार नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए सिंगल e-EPIC काफी होगा। QR कोड में बदले पते के साथ इसे नए सिरे से डाउनलोड किया जा सकता है।

जिन वोटर्स का वोटर ID कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, वे फ्री में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभी इसके लिए 25 रुपए देने होते हैं।

इस कदम से वन नेशन – वन इलेक्शन कार्ड की योजना पर आगे बढ़ा जा सकेगा।

आप कैसे E-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे?

सबसे पहले आपको e-EPIC डाउनलोड करने के लिए वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की साइट पर जाना होगा।

वोटर पोर्टल की वेबसाइट http://voterportal.eci.gov.in/ और NVSP की साइट https://nvsp.in/ है। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर e-EPIC डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन e-EPIC नंबर खो गया है तो आप इलेक्ट्रोरल रोल फॉर्म को http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ पर सर्च करें। यहां से आप अपना e-EPIC नंबर पा सकते हैं।

e-EPIC डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  1. e-EPIC डाउनलोड करने के लिए आपको http://voterportal.eci.gov.in/ or https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा।
  2. वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें।
  3. इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
  4. EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें।
  5. OTP से नंबर वैरिफाई करें।
  6. डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
  7. अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें।
  8. इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
  9. KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर e-EPIC डाउनलोड किया जा सकेगा।

वेब रेडियो, हैलो वोटर्स की भी शुरुआत

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर 2011 से हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। आज होने वाले आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलेक्शन कमीशन के वेब रेडियो, हैलो वोटर्स की शुरुआत की।

Leave a Reply

Next Post

जगदलपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शेयर करेविधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत जांजगीर-चांपा में करेंगे ध्वाजारोहण छत्तीसगढ़ रिपोर्टर      रायपुर 25 जनवरी 2021। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं