मिताली राज और टीम के एटिट्यूड को लेकर खुलकर बोले रमेश पोवार

शेयर करे

नई दिल्ली 15 जुलाई 2021। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार झेलनी पड़ी। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से और हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टी20 टीम को भी इतने ही अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो सीरीज गंवाने के बाद कहा कि लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में टीम को निडर इकाई में बदलने के लिए सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। कोच पोवार ने मानसिकता में बदलाव या मिडिल ऑर्डर में कुछ नए चेहरों को लाने के बारे में बात की जिन्हें टीम के नेचर के हिसाब से ढाला जा सके।

वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को छोड़कर हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया और पूनम राउत जैसी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। मिताली का भी स्ट्राइक रेट बहुत प्रभावी नहीं था। पोवार ने सीरीज के खत्म होने पर कहा, ‘मिताली अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं, लेकिन हमें कम से कम एक और बल्लेबाज से सपोर्ट की जरूरत है, जिससे कि पावर प्ले के बाद बीच के ओवरों में विरोधी टीम पर दबाव बना सकें।’ पोवार का हालांकि मानना है कि एटिट्यूड में बदलाव में समय लेगा और ऐसा रातों-रात नहीं हो सकता। इस पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘हमें बिना डरे खेलना होगा। मैं पहली ही सीरीज में उन्हें बाध्य नहीं कर सकता। वे एक सोच के साथ खेल रही हैं और हम इसमें आमूलचूल बदलाव नहीं कर सकते। हमें आकलन करना होगा कि उनके अनुकूल क्या है।

उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति (बीच के ओवरों के धीमी बल्लेबाजी) से उन्हें बाहर निकालने के लिए हमें उन्हें समझाना पड़ेगा और इसके लिए काफी बातचीत की जरूरत पड़ेगी। निडर होकर ही आधुनिक क्रिकेट खेला जाता है।’ पोवार ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों को ढालने की कोशिश अब तक बेकार गई है। उन्होंने कहा, ‘दो तरीके हैं। या तो उन्हें (मौजूदा खिलाड़ियों को) अपने हिसाब से बदला जाए या मिडिल ऑर्डर में अन्य खिलाड़ियों को लाया जाए। यह सामान्य सी बात है।’

पोवार ने कहा, ‘इस बार हमने कुछ कॉम्बिनेशन आजमाए और ये सफल नहीं रहे। भविष्य में हम कुछ नया आजमा सकते हैं, नई खिलाड़ियों को ला सकते हैं, उन्हें अपने हिसाब से ढाल सकते हैं।’ पोवार ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड में 50 ओवर के वर्ल्ड कप तक वह उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन वह निराश दिखे कि झूलन गोस्वामी के अलावा अन्य तेज गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए जूझती नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप तक हमें ऐसा मिडिल ऑर्डर तैयार करना होगा जिसके बारे में हम कह सकें कि वह निश्चित तौर पर हमें 250 रन बनाकर देगा।’ 

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव, अलग-अलग जिलों से आए थे लोग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 16 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेज होने लगे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी  में प्रशिक्षण ले रहे 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद एकेडमी […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी