छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
जशपुरनगर। जशपुर का आदिवासी युवक इंडियन प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का चमक बिखेरेगा। जिले के फरसाबहार ब्लाक के तपकरा का रहवासी प्रशांत पैकरा का चयन आईपीएल के मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी टीम में सहयोगी खिलाड़ी के रूप में किया गया है। जिले के युवा खिलाड़ी के चयन से उत्साह का वातावरण बना हुआ है। प्रशांत पैंकरा को टीम में मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। 22 वर्षीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी के पिता परमेश्वर साय पैंकरा जिला पंचायत जशपुर में पदस्थ हैं और मां अनुजा पैंकरा एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता।
प्रशांत बचपन से खेलो मे क्रिकेट मे विशेष रूचि रखता था, प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा तपकरा के ज्ञानोदय स्कूल से हुई तत्पश्चात बरगढ विकास स्कूल पढाई के लिए चला गया प्रशांत यही से अपने खेल की शुरूआत कि बरगढ के बाद उच्च शिक्षा के लिए रायपुर जाना हुआ यहां वो पढाई के साथ साथ क्रिकेट भी खेलने लगा प्रशांत क्रिकेट खेलने राजकोट, चेन्नाई, मुम्बई तथा अन्य जगहो तक जा चुका था, ओड़िशा से छत्तीसगढ़ के रायपुर आने के बाद पहले साल मे अंडर 19 छत्तीसगढ़ टीम मे उसका चयन हुआ उसके पश्चात बोड मैच छत्तीसगढ़ अंडर 25 वनडे ट्राफी के दौरान मुम्बई इंडियन के स्काउड ने उन्हे देखा उसके बाद उन्हों ने प्रशांत को ट्रायल के लिये मुम्बई बुलाया । इसमें प्रशांत के द्वारा बेहतर प्रदर्शन के के बाद उन्हे डीवाय पाटिल ट्राफी मे रिलायंस टीम की तरफ से खेलने के लिए आमंत्रित किया गया तत्पश्चात उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे आईपीएल के मुम्बई इंडियन टीम मे स्पोर्टिंग बालर चुना गया। प्रशांत दायें हाथ का फास्ट बालर है। जिसकी बालिंग स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की है । प्रशांत ने बताया की पृथ्वी शाह के द्वारा अंडर 19 वर्ल्ड कफ जीतने वाला मैच उनका प्रेरणादायी मैच रहा। उन्होने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा डेलस्टेन को प्रशांत अपना आदर्श मानतें हैं।