एशियन पैरा एथलेटिक्स में सलेक्ट हुई छत्तीसगढ़ की ईश्वरी , इंडिया के लिए गोल्ड लाने के इरादे से उतरेगी मैदान पर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 04 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बेटी दिव्यांग ईश्वरी निषाद ने एशियन पैरा एथलेटिक्स खेल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। ईश्वरी विदेशी सरहद में चीन के हांगझू में शुरू हो रहे एशियाई पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए पूरे जुनून के साथ मैदान में उतरेगी। ईश्वरी को खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। ईश्वरी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। चीन में ये प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से शुरू होगी जब प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की उम्मीदों भरी निगाहें ब्लाइंड ईश्वरी की तरफ होगी।

ईश्वरी ने 25 और 26 जुलाई 2023 को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित फाइनल सलेक्शन पैरा एथलेटिक्स एशियन गेम ट्रायल में भाग लिया। वह 200 मीटर की दौड़ में भारत में प्रथमपर और एशियन रैंक में 5वें स्थान पर रहीं। साथ ही वह 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए एशियन रैंक में 7वें स्थान पर रहीं। कुमारी ईश्वरी फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर (बागबाहरा) की पूर्व छात्रा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेना शुरू किया था। ईश्वरी निषाद ने लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उत्कृष्ट खेल के लिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। महिला और बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने ईश्वरी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

दुबई में जीत चुकी है सिल्वर
इससे पहले दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट के 400 मीटर रेस में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीता था। ईश्वरी ने टी 11 कैटेगरी में ये जीत हासिल करने में कामयाब रही और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा चुकी हैं।

Leave a Reply

Next Post

भाजपा घोषणा पत्र सुझाव पेटी शुरू: 90 विधानसभा में जाएंगे कार्यकर्ता,E-mail- Whatsapp से लेंगे लोगों का सुझाव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 04 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र सुझाव अभियान गुरुवार से शुरू हुआ। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में इसका शुभारंभ किया गया। लोगों से उनके सुझाव लेने के लिए सुझाव पेटिका बांटी गई। प्रदेशवासी अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचा सके इसके लिए […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार