फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2024। देश भर की तमाम एयरलाइन कंपनियों के विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला कई दिनों से जारी है। सोमवार रात को भी 30 विमानों में बम होने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सोमवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को उसके चार विमानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है। वे 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) हैं। अलर्ट के बाद हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इन उड़ानों के यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए।

एयर इंडिया को भी मिली धमकी
वहीं, एक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को धमकी मिली थी। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया और नियामक अधिकारियों तथा सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।

हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया: विस्तारा
विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संचालित होने वाली उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया और उनके निर्देश के मुताबिक सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे।

120 से अधिक विमानों को मिल चुकी है धमकी
पिछले एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों की 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि बम की धमकी अफवाह है, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में रखना शामिल है। 

Leave a Reply

Next Post

'जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का करेगा एनकाउंटर, उसे मिलेंगे..', करणी सेना का खुलेआम एलान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 22 अक्टूबर 2024। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद से चर्चाओं में है। हालांकि, अब बिश्नोई के एनकाउंटर के […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर