डंकी से कहीं बड़ी ओपनिंग करेगी प्रभास की ‘सालार’, एडवांस बुकिंग में आया उछाल, किंग खान को देगी पटखनी!

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 22 दिसंबर 2023। अभिनेता प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘सालार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों फिल्म की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी थी और अभिनेता के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई थी। ‘सालार’ के शो मध्य रात्रि एक बजे और सवेरे चार बजे भी दिखाए जाएंगे। फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात की जाए प्रभास की फिल्म ने शाहरुख की ‘डंकी’ को दमदार पटखनी दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभास की सालार शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ से ज्यादा ओपनिंग करेगी।

डंकी से ज्यादा की ओपनिंग करेगी सालार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सालार’ ने पहले दिन 48.94 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की है। इससे पता चलता है कि इसका फाइनल ओपनिंग कलेक्शन डंकी से कहीं ज्यादा हो सकती है। डंकी ने पहले दिन को करीब 30 करोड़ रुपये के ओपनिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को सालार के लिए 16,593 शो के 22 लाख से अधिक टिकट बेचे गए। इसमें अकेले तेलुगु शो के 38.25 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 17 लाख टिकट शामिल हैं। फिल्म रिलीज से पहले हिंदी शो के लिए 5.62 करोड़ रुपये के 2 लाख से अधिक टिकट बेचे गए और तमिल शो के लिए 1.9 करोड़ रुपये के टिकट बेचे गए हैं।

एडवांस बुकिंग में आया भारी उछाल
कुछ दिनों से फिल्म के मेकर्स ने ‘सालार’ को शाहरुख खान-स्टारर ‘डंकी’ के साथ उचित स्क्रीन शेयर नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की है। ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ के निर्माताओं ने बुधवार को कहा कि वे अपनी फिल्म को दक्षिण के पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा थिएटरों में प्रदर्शित नहीं करेंगे क्योंकि मल्टीप्लेक्स चेन प्रभास-स्टारर की जगह डंकी का पक्ष ले रहे हैं। हालांकि, पीवीआर ने आधिकारिक बयान जारी कर इन सभी रिपोर्ट्स को अफवाह का नाम दिया था। इसके साथ ही नॉर्थ में भी ‘डंकी’ और ‘सालार’ को उचित स्क्रीन देने की खबर आ रही है, जिससे यह जंग अब खत्म सी नजर आ रही है।

आज रिलीज हुई है फिल्म
 बता दें कि ‘सालार’ केजीएफ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। फिल्म दुनिया भर में कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई। इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। 

Leave a Reply

Next Post

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस कुरियन जोसेफ एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस कृष्ण कुमार आईएएस के करकमलों से डी के सोनी को मिला इंटरनेशनल एक्सीलेंस एलबेस्ट एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

शेयर करेदिल्ली के विवांता इन ताज होटल द्वारिका में कार्यक्रम हुआ आयोजित छत्तीसगढ़ रिपोर्टर अम्बिकापुर 22 दिसंबर 2023। समाजसेवी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से न्याय में विलम्ब तथा विभिन्न क्षेत्रों में न्यायहित के लिए हमेशा जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ने वाले, सरगुजा जिले के लोकप्रिय सामाजिक […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए