दिल्ली के विवांता इन ताज होटल द्वारिका में कार्यक्रम हुआ आयोजित
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
अम्बिकापुर 22 दिसंबर 2023। समाजसेवी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से न्याय में विलम्ब तथा विभिन्न क्षेत्रों में न्यायहित के लिए हमेशा जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ने वाले, सरगुजा जिले के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डी.के. सोनी को उनके द्वारा विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला इंटरनेशनल एक्सीलेंस एलबेस्ट एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड। डी.के. सोनी सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं तथा कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराते हुए शासन हित में कार्य करते हुए गरीब पीड़ित आमजन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम बनाने के साथ साथ उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं।
अधिवक्ता डी.के. सोनी द्वारा राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण एवं पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने, उपभोक्ता आयोगों में रिक्त पदों पर नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे उपभोक्ताओं के न्याय के लिए बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित, आरटीआई के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ते रहे हैं। ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स एवं किटक्राफ्ट प्रोडक्शन के द्वारा पूरे देश से अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालो का चयन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता के रूप में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के संबंध में चयन समिति द्वारा उनका नामांकन को चयन कर दिल्ली के होटल विवांता इन ताज द्वारिका में दिनाक 17/12/23 रविवार को देश के कोने कोने से आए लोगो के सामने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस कुरियन जोसेफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस कृष्णा कुमार आईएएस के करकमलों से इंटरनेशनल एक्सीलेंस बेस्ट एडवोकेट ऑफ द ईयर इंडिया का अवॉर्ड दिया गया।
दिल्ली के उक्त कार्यकर्म में मुख्य रूप से अलम त्सेहाये वोल्डेमेरियाम एंबेसडर ऑफ एरिट्रियन, डॉ दिवाकरण पदमा कुमार पिल्ले शौर्य चक्र विजेता, उषा कृष्णा कुमार प्रेसिडेंट ऑल इण्डिया नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ सेनोरिटा इसाक ट्रेड कमिश्नर लैटिन अमेरिकन कैरिबियन ट्रेड काउंसिल, प्रो सुबहा राजन सीनियर फेलो द इमैजिंडिया न्यू दिल्ली तथा श्री गोरेज कोचुपूराकल चेयरमैन ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स उपस्थित थे। इस अवॉर्ड के मिलने से विधि के क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं सहित गरीब, पीड़ित और शोषित आम जन में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर डी.के. सोनी ने बताया कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे गरीबों पीड़ितों के हित में तथा सामाजिक न्याय के क्षेत्र के कार्य को करने की प्रेरणा देता है। उनके द्वारा भविष्य में और अधिक तेज गति से गरीबों पीड़ितों के न्याय व्यवस्था में मदद कर सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा