IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स में टक्कर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

आईपीएल के 13वें सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल देखें, तो दोनों टीमें 9 में से 3-3 मैच जीतकर एक जैसी स्थिति में हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था। सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी।

डु प्लेसिस और वॉटसन चेन्नई के टॉप स्कोरर

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान के लिए सैमसन और तेवतिया टॉप स्कोरर

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है। तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

करन और शार्दूल चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज

चेन्नई के लिए सीजन में सैम करन और शार्दूल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। करन ने ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। वहीं, शार्दूल ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने सीजन में 8 विकेट लिए हैं।

राहुल तेवतिया राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स को कई मैच अपने दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। इसके बाद कार्तिक त्यागी का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 5 विकेट लिए हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, राजस्थान एक बार चैम्पियन बनी

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

सीएसके का आईपीएल में 59.82% सक्सेस रेट

आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा।

Leave a Reply

Next Post

शिवराज और सिंधिया समेत कई भाजपा नेताओं ने किया 'मौन उपवास',सीएम की सोनिया को चिट्ठी- कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाएं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 19 अक्टूबर 2020। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर दिए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत तमाम नेता अलग-अलग शहरों में मौन धरने […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून