ग्रीस में भीषण हादसा, मालगाड़ी-पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 26 लोगों की मौत; 85 घायल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 मार्च 2023। ग्रीस में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि आज बुधवार तड़के उत्तरी ग्रीस में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 85 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल लोगों के रेस्क्यू का काम जोर-शोर से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास दुर्घटना के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कम से कम तीन में आग लग गई. पास के लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा किसकी गलती की वजह से हुआ है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

लारिसा शहर के पास दोनों ट्रेनों में भीषण टक्कर

रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी. वहीं इन दोनों के बीच लारिसा शहर से पहले ही भीषण टक्कर हो गई. फिलहाल 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना कर दिया गया है।

इलाज के लिए अलर्ट पर अस्पताल

अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयनिस ने कहा कि बचाव कार्य जारी है, हालांकि इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि आग से झुलसे पीड़ितों के इलाज के लिए इलाके के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बचाव के प्रयास में दर्जनों एंबुलेंस शामिल हैं।

टक्कर के समय लगभग 350 यात्री सवार

केंद्रीय थिसली इलाके के क्षेत्रीय गवर्नर कोस्टास एगोरास्टोस ने कहा कि ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया था. हम क्रेन से मलबे को हटा रहे हैं. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि बचाव में सहायता के लिए सेना से संपर्क किया गया है. रेल ऑपरेटर हेलेनिक ट्रेन ने कहा कि एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जाने वाली यात्री ट्रेन में टक्कर के समय लगभग 350 यात्री सवार थे. जिन यात्रियों को मामूली चोटें आईं या उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, उन्हें घटना के उत्तर में 130 किलोमीटर (80 मील) उत्तर में थेसालोनिकी तक बस से ले जाया गया।

Leave a Reply

Next Post

जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक आज से , चीन भी ले रहा भाग, जापान ने दिया 'झटका'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 01 मार्च 2023। यूक्रेन युद्ध पर रूस और पश्चिमी देशों में तनातनी के बीच जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी। बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे