‘राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत’, पीएम मोदी बोले

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 09 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रामकृष्ण मठ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों की ऊर्जा कई सदियों तक संसार में सकारात्मक सृजन को विस्तार देती रहती है, इसलिए स्वामी प्रेमानंद महाराज की जयंती के दिन हम इतने पवित्र कार्य के साक्षी बन रहे हैं। लेखंबा में नवनिर्मित प्रार्थना सभागृह और साधु निवास का निर्माण, ये भारत की संत परंपरा का पोषण करेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद आधुनिक विज्ञान के बहुत बड़े समर्थन थे। स्वामी जी कहते थे कि विज्ञान का महत्व केवल चीजों और घटनाओं के वर्णन तक नहीं है, बल्कि विज्ञान का महत्व हमें प्रेरित करने और आगे बढ़ाने में है। पीएम मोदी ने कहा कि आज आधुनिक टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती धमक, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में भारत की नई पहचान, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ते कदम… आज का भारत अपनी ज्ञान परंपरा को आधार बनाते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज हम अमृतकाल की नई यात्रा शुरू कर चुके हैं, हमने ‘विकसित भारत’ का अमोग संकल्प लिया है, हमें इसे पूरा करना है और तय समय सीमा में पूरा करना है। 

उन्होंने कहा कि आज भारत, विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है। आज भारत का युवा, विश्व में अपनी क्षमता और  सामर्थ्य को प्रमाणित कर चुका है।  हमें राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत है। आज जरूरत है कि राजनीति में भी हमारे युवा नेतृत्व करें।  अब हम राजनीति को सिर्फ परिवारवादियों के लिए नहीं छोड़ सकते, इसलिए हम नए वर्ष में, 2025 में नई शुरूआत करने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर, युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में Young Leaders Dialogue का आयोजन होगा। इसमें देश से 2,000 चयनित युवाओं को बुलाया जाएगा। करोड़ों अन्य युवा भी technology के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। युवाओं की दृष्टि से विकसित भारत पर चर्चा होगी। युवाओं को राजनीति से जोड़ने का रोड मैप बनाया जाएगा। हमारा संकल्प है, आने वाले समय में एक लाख प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीति में लाएंगे और ये युवा देश का भविष्य बनेंगे।

Leave a Reply

Next Post

पद्मश्री अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला सहित कई हस्तियां 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में हुईं शामिल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 10 दिसंबर 2024। मुम्बई में आयोजित 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला ,दलजीत कौर सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी