जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक आज से , चीन भी ले रहा भाग, जापान ने दिया ‘झटका’

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 मार्च 2023। यूक्रेन युद्ध पर रूस और पश्चिमी देशों में तनातनी के बीच जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी। बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री किन गांग, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना, जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक और ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली सहित कई यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री  एक साल से जारी यूक्रेन युद्ध पर गहन चर्चा करेंगे।

हालांकि, एक मार्च को विदेशी मेहमानों के स्वागत का कार्यक्रम रहेगा, इसलिए अहम मसलों पर चर्चा बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होगी। बैठक में बहुपक्षीय खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, नये और उभरते खतरे, वैश्विक कौशल मैपिंग, मानवीय सहायता और आपदा राहत पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। जी-20 की मेजबानी कर रहे भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है। इसके अलावा इटली के विदेश मंत्री एंतोनिओ तजान, ऑस्ट्रेलिया के पेन्नी वांग, सऊदी अरब के विदेश मंत्री युवराज फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मरसूदी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटिआगो कैफियेरो भी इसमें हिस्सा लेंगे।

2019 के बाद पहली बार चीन के विदेश मंत्री आएंगे भारत दौरे पर
चीन के विदेश मंत्री किन गांग दो मार्च को भारत में जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया है। 2019 में सीमा पर विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता में शामिल होने के लिए पूर्ववर्ती वांग यी के नई दिल्ली दौरे के बाद किसी चीनी विदेश मंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में शिथिलता आ गई है।

गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों ने सैन्य कमांडर स्तर की 17 उच्च स्तरीय वार्ता की है। भारत का कहना है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। भारत को पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। जी-20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार के 75 फीसदी से अधिक और दुनिया की आबादी के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं।

जापान : विदेश मंत्री हयाशी का बैठक में आना तय नहीं
टोक्यो। जापान अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि उसकी तरफ से इस बैठक का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। जापान के विदेश मंत्री योशिमसा हयाशी ने पत्रकारों को बताया कि देश के शीर्ष राजनयिक घरेलू संसदीय सत्र के कारण इस बैठक में नहीं जा सकेंगे। उनके स्थान पर उप मंत्री को भेजे जाने की उम्मीद है।

पड़ोसी प्रथम नीति में बांग्लादेश का अहम स्थान
भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में बांग्लादेश का महत्वपूर्ण स्थान है। इसे देखते हुए उसे अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ और 10 सितंबर को होने वाली आगामी बैठक के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Next Post

पंजाब सरकार बनाम गवर्नर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "राज्यपाल सफाई मांगें तो सीएम जवाब को बाध्य, गवर्नर भी सत्र नहीं रोक सकते"

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 01 मार्च 2023। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच जारी खींचतान पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को सांविधानिक संवाद में मर्यादा व परिपक्व राज कौशल की जिम्मेदारी याद दिलाई। शीर्ष अदालत ने कहा, राज्यपाल की ओर से मांगी जानकारी […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए