रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत, हथियार आयात में रूस की भागीदारी 46 फीसदी तक सिमटी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 16 मार्च 2022। भारत ने हथियारों की खरीदारी के लिए रूस पर निर्भरता में उल्लेखनीय कमी की है। 2012-17 के दौरान जहां भारत अपने हथियारों के कुल आयात में से 69 फीसदी रूस से करता था, वहीं 2017 से 2021 के दौरान यह घटकर 46 फीसदी रह गया है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया कि 2017-21 के दौरान भारत ने हथियारों के कुल आयात में 21 फीसदी की कटौती की, हालांकि इसके बाद भी वैश्विक स्तर पर हथियारों के आयात में अकेले भारत की हिस्सेदारी 11 फीसदी रही। 2012-2021 के दौरान लगातार रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता रहा है। हालांकि, इस दौरान भारत का रूस से होने वाला हथियारों का आयात 47 फीसदी कम हुआ है।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर
एसआईपीआरआई के मुताबिक भारत के यह प्रयास खुद को रक्षा तकनीक और हथियारों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बढ़ाए गए कदमों की पुष्टि करते हैं, इसके अलावा भारत खुद को हथियारों की आपूर्ति के लिए किसी एक देश पर निर्भर नहीं बनाए रखना चाहता है। यही वजह है कि 2017-21 के दौरान भारत के फ्रांस से हथियारों के आयात में दस फीसदी की वृद्धि हुई है।

चीन में बढ़ी 60 फीसदी खरीद
2012-21 के दौरान मिस्र के रूस से रक्षा आयात में 732 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान चीन के रूस से रक्षा आयात में 60 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस दौरान मिस्र और चीन दोनों देशों ने रूस से एयर डिफेंस सिस्टम और युद्धक विमान हासिल किए हैं। रिपोर्ट के मुताबित बीते एक दशक में भारत-रूस के बीच हुए ज्यादातर रक्षा समझौतों में हथियारों की आपूर्ति की जा चुकी है। हालांकि, आठ एयर डिफेंस सिस्टम, चार फ्रिगेट और एक परमाणु पनडुब्बी रूस की तरफ से भारत को सौंपी जानी है।

सीमा पर तनाव से हथियार उत्पादन बढ़ाने की योजना
चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर लगातार तनाव की वजह से भारत अपने हथियार उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही अलग-अलग स्रोतों से आयात की लंबी योजनाएं बना रहा है। हालांकि, भारत के हथियारों के कुल आयात में कमी असल में धीमी और जटिल खरीद प्रक्रिया व आपूर्तिकर्ताओं में बदलाव की वजह से है।

163 देश करते हैं हथियारों का आयात
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 163 देश हथियारों का आयात करते हैं। इनमें भारत, सऊदी अरब, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और चीन वैश्विक हथियार आयात में 38 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं।

Leave a Reply

Next Post

हिजाब विवाद : पाकिस्तान को भी लगी मिर्ची, हाईकोर्ट के फैसले पर नाखुश पड़ोसी देश ने बयान में कहीं बड़ी-बड़ी बातें

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   इस्लामाबाद 16 मार्च 2022। कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद पर मंगलवार को आए हाईकोर्ट के फैसले को सुनाने के बाद पाकिस्तान को भी मिर्ची लग गई है। भारतीय राज्य के उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए निर्णय से नाखुश पड़ोसी मुल्क ने इसे मुस्लिम विरोधी अभियान का हिस्सा बताया है। खास बात यह […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए