छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रीवा 25 फरवरी 2023। किसान महापंचायत को संबोधित करने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शिकायत मीडिया से रूबरू होते हुए जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को पंगु बना दिया है, उनके लिए कोई योजना नहीं है। किसानों के लिए सिर्फ झूठी घोषणाएं की जाती हैं। टिकैत ने कहा, बीजेपी धर्म को राजनीति में लाकर दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी कलमकारों के हाथ में कमल थमाना चाहती है, यही कारण है कि अब इसकी लड़ाई लड़नी पड़ रही है और आगे महा आंदोलन होगा। एमएसपी गारंटी, कानून के साथ-साथ महंगाई, जाति धर्म के नाम पर लड़ाई और भेदभाव का आरोप लगाते हुए टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही टिकैत ने कहा कि मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को सीबीआई बना देना चाहिए।
उस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह, किसान नेता कुंवर सिंह, अभिषेक पटेल, अनुज यादव यूपी प्रदेश अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह शंखु रामजीत सिंह, आशा तिवारी, अनिल पटेल, कामरेड लालमणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, सुव्रत मणि त्रिपाठी, विवेक पटेल, पप्पू कन्नौजिया, शोभनाथ कुशवाहा, बलराम सिंह मौलहा, चंद्रसेन सिंह, प्रदीप बशोर, अनुज प्रताप सिंह, संजय यादव, सालिगराम यादव, रसूद आलम (चंपारण अध्यक्ष बिहार) उमेश पटेल, अंशुमान यादव, अयोध्या प्रसाद नामदेव और सुधाकर सिंह सहित हजारों किसान मौजूद रहे।