चीनी मोबाईल कंपनियों पर आयकर विभाग की रेड, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई स्थानों पर दबिश देकर गड़बड़ी खंगाल रहा विभाग

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 22 दिसम्बर 2021 । आयकर विभाग को भारत में संचालित चीनी कंपनियों पर  इंकम टैक्स में गड़बड़ी का अंदेशा है। जिसके बाद अब चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। देश के कई शहरों में बुधवार को चीनी मोबाइल फर्म के खिलाफ छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विभाग को चीनी फर्म द्वारा टैक्स में कई गड़बड़ियों की शिकायत मिली है। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सुबह 9 बजे से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई शहरों में चल रही है। इंकम टैक्स ने चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi और Oppo समेत कई अन्य कंपनियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों और सीएफओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की है। 

सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, कॉरपोरेट ऑफिस और चीनी कंपनियों से जुड़े गोदामों पर विभाग ने छापेमारी की है। बहरहाल अभी इस छापेमारी में विभाग के हाथ क्या दस्तावेज या अन्य सामान लगे हैं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में स्मार्टफोन बाजार करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी चीनी कंपनियों की है

इससे पहले इसी साल अगस्त के महीने में चीनी कंपनी जेडटीएफ पर आईटी विभाग ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी गुरुग्राम में हुई थी। विभाग ने कंपनी के भारत में प्रमुख से पूछताछ भी की थी। बता दें कि भारत में स्मार्टफोन बाजार करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट का है। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि देश में फिलहाल 92 चीनी कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 80 कंपनियां सक्रिय होकर कारोबार करती हैं।

Leave a Reply

Next Post

धर्मांतरण के खिलाफ जुटे अबूझमाड़ के 10 गांवों के लोग, कहा- शासन ध्यान दे, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नारायणपुर 22 दिसम्बर 2021 । छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर आदिवासी ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। अबूझमाड़ के आकाबेड़ा में दस ग्राम पंचायत के हजारों लोग सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले एकत्रित […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए