बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र; ममता सरकार पेश करेगी दुष्कर्म विरोधी कानून, भाजपा कर सकती है समर्थन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोलकाता 02 सितंबर 2024। पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में देशभर नाराजगी है। वहीं राज्य में हंगामा जारी है। तनाव भरे हालात बने हुए है। इन सबके बीच, राज्य सरकार ने बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। आज एक विधेयक पेश किया जाएगा, जिसमें दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है। 

कल पेश हो सकता है विधेयक?
विशेष सत्र आज शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा विधानसभा में ममता के इस कदम का समर्थन कर सकती है। बता दें, इस विशेष सत्र को आयोजित करने के प्रस्ताव को 28 अगस्त को मंजूरी दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि दुष्कर्म करने वालों को मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए सत्र में मौजूदा कानूनों में संशोधन पारित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि विधेयक को विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार यानी तीन सितंबर को चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा। 

28 अगस्त को किया था एलान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर एलान किया था कि अगले सप्ताह बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ये विधेयक पारित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही शाम में राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक हुई और उसमें विधानसभा का विशेष सत्र के आयोजन को मंजूरी दे दी गई थी।

‘आरोपियों को मौत की सजा मिले, इसके लिए बनाएंगे एंटी रेप लॉ’
टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर सीएम बनर्जी ने कहा था कि उनकी सरकार एंटी-रेप लॉ बनाएगी, जिससे ऐसे मामलों के आरोपियों को मौत की सजा मिले। कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में बुलाए गए ‘बंगाल बंद’ को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि भगवा पार्टी पीड़िता के लिए न्याय नहीं चाहती, केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 

उन्होंने कहा था, ‘मैं सभी गुटों से कोलकाता कांड के आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर 31 अगस्त को प्रदर्शन करने का आग्रह करती हूं। महिलाओं से एक सितंबर को दुष्कर्म के आरोपियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए कानून में बदलाव की मांग करते हुए विरोध करने का आग्रह करती हूं।’

Leave a Reply

Next Post

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आसमान से बरसी आफत, 20 से ज्यादा की मौत, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर हैदराबाद 02 सितंबर 2024। शनिवार और रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान में आफत बरसी। इस बारिश के चलते दोनों राज्यों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं और […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए