राहुल बोले- छात्र आत्महत्या दिल दहलाने वाली; परिजनों का आरोप- स्कूल की प्रताड़ना नहीं सह सका

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 03 फरवरी 2025। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को केरल के एक स्कूल में बलपूर्वक परेशान किए जाने के कारण एक छात्र के आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मिहिर अहमद की दुखद मौत से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। किसी भी बच्चे को वह नहीं सहना चाहिए, जो मिहिर ने झेला। स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, फिर भी मिहिर को लगातार यातनाएं सहनी पड़ीं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों (प्रताड़ित करने वालों और कार्रवाई करने में विफल रहने वालों) को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

माता-पिता को बच्चों को बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए: राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘प्रताड़ना नुकसानदेह है, यह जीवन को नष्ट कर देती है। माता-पिता को अपने बच्चों को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए। अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है, तो उस पर विश्वास करें और अगर वह खुद धमका रहा है, तो हस्तक्षेप करें।’

मंत्री ने डीजीआई को जांच के निर्देश दिए 
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को सामान्य शिक्षा निदेशक (डीजीई) को 15 जनवरी को छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में व्यापक जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बारे में उसके परिवार का दावा है कि कोच्चि के निकट उसके स्कूल में रैगिंग के कारण छात्र ने जान दे दी।

आवश्यक होने पर कानून में संशोधन पर विचार किया जाएगा: शिवनकुट्टी
शिवनकुट्टी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यदि किसी भी स्कूल में हानिकारक गतिविधियां हो रही हैं, चाहे वह किसी भी स्ट्रीम का क्यों न हो, तो उसकी पहचान की जाएगी, उसे रोका जाएगा और संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो कानून में संशोधन पर भी विचार किया जाएगा।’

घटना बेहद दुखद है, पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी: शिवनकुट्टी
मामले का जिक्र करते हुए शिवनकुट्टी ने कहा, ‘एक मां ने आरोप लगाया है कि एर्नाकुलम जिले के थिरुवनीयूर में एक सीबीएसई स्कूल में उसके बेटे को बुरी तरह प्रताड़ित किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।’

नौवीं कक्षा का छात्र था मृतक मिहिर
मृतक मिहिर नौवीं कक्षा का छात्र था, जिसने त्रिपुनिथुरा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। इसके बाद उसकी मां ने मुख्यमंत्री और राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि स्कूल में रैगिंग के कारण उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली। मां की शिकायत के अनुसार, बेटे के दोस्तों से मिली जानकारी और सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से पता चला है कि उसके साथ कथित तौर पर रैगिंग और शारीरिक उत्पीड़न किया गया था। 

Leave a Reply

Next Post

झारखंड में सीएए, यूसीसी, एनआरसी को खारिज करने का प्रस्ताव पारित; झामुमो ने उठाया कदम

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दुमका 03 फरवरी 2025। सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को खारिज करने समेत 50 सूत्री प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका […]

You May Like

'पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत', जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प....|....मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत, डेडलाइन जारी....|....अस्पताल पहुंचकर किरण सिंह देव ने भरत वर्मा जी का स्वास्थ्य की ली जानकारी....|....स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे वाहन धुलाई केंद्र : राहगीरों के लिए बढ़ता खतरा....|....नूंह में भीषण हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल....|....आतंकी हमले में घायल पूजा का अम्बेडकर अस्पताल में चल रहा इलाज, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिये निर्देश....|....पहलगाम हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन....|....'नक्सलियों के लिए शांति का दरवाजा खुला': छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- ...लेकिन गोली का जवाब गोली से देंगे....|....आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक और ठोस कार्रवाई का समय-स्मिता ठाकरे....|....रनवे नाईट में दिखेगी सेलिब्रिटीज़ डिज़ाइनर आलोक अग्रवाल की जगमगाहट