झारखंड में सीएए, यूसीसी, एनआरसी को खारिज करने का प्रस्ताव पारित; झामुमो ने उठाया कदम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दुमका 03 फरवरी 2025। सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को खारिज करने समेत 50 सूत्री प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका के गांधी मैदान में रविवार रात आयोजित एक कार्यक्रम में ये प्रस्ताव पारित किए गए। पार्टी के प्रस्ताव में कहा गया, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम, समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को झारखंड में पूरी तरह से खारिज किया जाना चाहिए।’ पार्टी ने राज्य में छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) अधिनियम और संथाल परगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम के सख्त क्रियान्वयन की भी मांग की। पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में राज्य के लोगों के साथ धोखा किया गया है। सामंती मानसिकता वाले कुछ लोग नहीं चाहते कि आदिवासी बहुल झारखंड के निवासी अपने पैरों पर खड़े हों। सोरेन ने कहा, ‘खनिज संसाधनों के माध्यम से देश के खजाने में बड़ा योगदान देने के बावजूद झारखंड अब भी सबसे पिछड़ा राज्य है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र को सभी राज्यों, खासकर पिछड़े राज्यों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। केंद्रीय बजट अमीरों के लिए है और निर्धनों के लिए इसमें कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि आयकर में छूट दी गई, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि मुद्रास्फीति आसमान छू रही है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) के रूप में एक नया जुमला पेश किया है, जिसमें लोगों को अनुदान के माध्यम से नहीं, बल्कि ऋण के माध्यम से मदद करने का वादा किया गया है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। सोरेन ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी हम पर रेवड़ी बांटने का आरोप लगाती हैं, लेकिन अब उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने का वादा किया है।

Leave a Reply

Next Post

बीच सड़क पर गूंजती रही चीखें, ट्रेलर ने कार को रौंदा...कुछ ही सेकंड 6 लोगों की मौत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 03 फरवरी 2025। यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार […]

You May Like

अखिलेश यादव ने किया वादा - 2027 में हमारी सरकार आई तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे....|....राहुल गांधी ने विदेश नीति-चीन को लेकर कही ऐसी बात, भड़का सत्ता पक्ष, नेता विपक्ष से मांगे सबूत....|....भाजपा नेता और एक्टर राजेश अवस्थी का निधन, छत्तीसगढ़ में शोक की लहर....|....बीच सड़क पर गूंजती रही चीखें, ट्रेलर ने कार को रौंदा...कुछ ही सेकंड 6 लोगों की मौत....|....झारखंड में सीएए, यूसीसी, एनआरसी को खारिज करने का प्रस्ताव पारित; झामुमो ने उठाया कदम....|....राहुल बोले- छात्र आत्महत्या दिल दहलाने वाली; परिजनों का आरोप- स्कूल की प्रताड़ना नहीं सह सका....|....तृणमूल एमएलए बोलीं- खतरे में है जान, पुलिस से शिकायत; भाजपा ने कहा- विधानसभा में उठाएं मुद्दा, साथ देंगे....|....राउत ने पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे की तारीख पर उठाए सवाल, बोले- दिल्ली में ऐसे वोट नहीं मिलने वाला....|....मलेशिया पर्यटन का दिखा भारत में प्रभाव....|....जैकी श्रॉफ, रणजीत, शाहबाज खान ने बीएमसी के 28वें फ्लॉवर शो की शोभा बढ़ाई