छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
लखनऊ 03 फरवरी 2025। यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई।बता दें कि यह घटना जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हई। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह कार में सवार लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से सात लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। रविवार शाम करीब 7:30 बजे जब उनकी कार हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर पहुंची, उसी दौरान चोपन की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में चला आया और कार को टक्कर मार दिया। आमने-सामने जोरदार टक्कर होने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर की रफ्तार अधिक होने के चलते ट्रेलर कंट्रोल नहीं हो सका।
कार के उड़ गए परखच्चे
दोनों वाहनों में टक्कर इतना जोरदार था कि कि कार के परखच्चे उड़। कार में सवार 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। उधर ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में एक राहगीर भी ट्रेलर की चपेट में आ गया और उसकी भी जान चली गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।