झारखंड सरकार ने केंद्र के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई, 1.36 लाख करोड़ रुपये हैं बकाया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 18 दिसंबर 2024। झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कोयला बकाया है। झारखंड सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर राजस्व, पंजीकरण और भूमि सुधार सचिव को केंद्र के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया। गौरतलब है कि पिछले महीने झारखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भी बकाया वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई थी। 

नोडल अधिकारी को नामित किया गया
अधिसूचना में कहा गया है कि ‘राजस्व, पंजीकरण और भूमि सुधार सचिव को केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया वसूलने के लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। कोयले की रॉयल्टी बकाया, सामान्य बकाया आदि और कोल इंडिया की सहायक कंपनियों द्वारा भुगतान में बाधाओं के मामले में, महाधिवक्ता के परामर्श से कदम उठाए जाने चाहिए।’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पिछले महीने शपथ लेने के बाद कहा था कि बकाया वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने केंद्र से हाथ जोड़कर अनुरोध किया था कि वह राज्य का करोड़ों रुपये का कोयला बकाया चुकाए। 

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर की थी अपील
2 नवंबर को सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में भी हेमंत सोरेन ने लिखा था कि, ‘प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झारखंड आ रहे हैं। मैं एक बार फिर उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे झारखंडियों को 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया (कोयला बकाया) चुकाएं। यह राशि झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अपने भाजपा सहयोगियों, खासकर सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे झारखंडियों को हमारा बकाया दिलाने में मदद करें।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बकाया राशि राज्य का अधिकार है और कहा कि निकासी न होने से झारखंड के विकास को नुकसान हो रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने अपने फैसले में कहा कि राज्य को खनन और रॉयल्टी बकाया वसूलने का अधिकार है।

Leave a Reply

Next Post

शिवपाल यादव की रडार पर भाजपा, कहा- केंद्र सरकार अल्पमत में हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है, कानून व्यवस्था जीरो है

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 18 दिसंबर 2024। उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने की जद्द में लगी हुई है। वहीं दूसरी […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून