बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला, परिजन बोले-मॉब लिंचिंग हुई

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

जशपुर 04 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्रामीणों की भीड़ ने सोमवार देर शाम एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। भीड़ को युवक पर बकरी चोरी करने का शक था। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों का झारखंड तक पीछा किया। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा। इस दौरान उसका एक साथी जान बचाकर किसी तरह से वहां से भाग निकला। वारदात झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र में हुई है। मारे गए युवक के परिजन इसे मॉब लिंचिंग बता रहे हैं। 

कुल्हाड़ी से भी युवक पर किया वार
जानकारी के मुताबिक, जशपुर के कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव के पास ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक से बकरी ले जाते हुए देखा। इस पर उनका पीछा किया और झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में नदी किनारे युवकों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से तिगरा गांव निवासी एजाज अंसारी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी सफदर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने एजाज पर कुल्हाड़ी से भी वार किया। एजाज पर गुमला थाने में कई मामले दर्ज हैं। 

छत्तीसगढ़ पुलिस से मांगी जांच में मदद
वारदात के बाद सफदर ने झारखंड के जारी थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के नीमगांव में भी गश्त कर रही है। यहां मंगलवार को पुलिस ने गांव वालों से भी पूछताछ की है। मौके से सबूत भी एकत्र किए जा रहे हैं। दूसरी ओर एजाज के परिवार ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इनकार किया है। झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच में मदद मांगी है। एजाल के परिवार ने छत्तीसगढ़ के सतीश उरांव, लालसाय उरांव समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।

SP बोले-छत्तीसगढ़ के लोगों ने मारा या नहीं, पता नहीं
जशपुर SP डी रविशंकर ने बताया कि झारखंड के गुमला के थाना जारी के ग्राम तिगरा के रहने वाले कुछ लोग छत्तीसगढ़ के ग्राम पैकू और नीमगांव के पास आए हुए थे। यह लोग मवेशियों को चोरी कर ले जा रहे थे। यहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आपस में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद युवक झारखंड भाग गए। अभी इसकी जानकारी नहीं है कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने गुमला जाकर युवकों को मारा है या नहीं। फिलहाल यहां कोतवाली में मारपीट, चोरी और बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया है। 

Leave a Reply

Next Post

घर के आँगन में खेल रहे तीन सगे भाईयों की दीवार गिरने से मौत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कोरबा 04 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर शाम कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे घर के आंगन में ही खेल रहे थे। हादसे के दौरान घर में कोई नहीं था। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून