छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 19 मई 2022। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह 6.30 बजे नीमच और सिवनी के अधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था और विकास के कामों एवं योजनाओं के लिए कई निर्देश दिए। साथ ही समाज तोड़ने वालों की लिस्ट बनाने और लव जिहाद जैसे अपराध को रोकने की कार्रवाई करने को कहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवनी और नीमच के विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर-एसपी से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर अधिकारियों को समाज को तोड़ने वालों की पहचान कर उनकी लिस्ट बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग समुदायों के बीच दूरियां न पैदा हों। हमें सद्भाव का वातावरण बनाना है। गोकसी के मामले में किसी को छोड़ना नहीं है। कुछ माफिया भोले भाले लेागों को आगे कर देते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करें, उनको खत्म करना है। उन्होंने साथ ही कहा कि ग्रामीण इलाको में कुछ और अपराध की जानकारी मिली है। लव जिहाद भी नहीं चलेगा। सीएम ने कहा कि हमें जनजातीय समुदाय में विकास के माध्यम से विश्वास पैदा करना है, ये हमारे भाई-बहन है। सीएम ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाकर उनके नाम भेजने को भी कहा। सीएम ने कहा कि उन्हें हम पुरस्कृत करेंगे। हमारी एक्सरसाज का मतलब बेहतर काम कैसे हो है।
गरीबों को जमीन का मालिक बनाना हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता की व्यवस्था पर ध्यान दें। नगर की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण आपके कंट्रोल में है, उनका निवारण करें। जनभागीदारी का हमारा मॉडल बना हुआ है। नगरों और गांवों में गौरव दिवस की सूची भेजें। भू-अधिकार आवासीय योजना के जितने भी आवेदन आपके पास आए हैं, उनके लिए जमीन देखें। हमें सभी गरीबों को जमीन का मालिक बनाना है।
कोई हितग्राही छूटे न ध्यान रखें
सीएम ने सिवनी जिला प्रशासन को पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई हितग्राही छूटे ना इसका ध्यान रखने को कहा। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत से पूछा कि आप फील्ड में जाते है आपने देखें मकान कैसे बन रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर को आवास प्लस की चिट्ठी के एक-एक व्यक्ति के घर जाने के निर्देश दिए।
मुझे पैसे लेने की शिकायत मिली हैं
सीएम ने कहा कि मुझे आवास प्लस में नाम जुड़वाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली है, यदि कोई ऐसा कर हा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करो। आवास प्लस के नाम पर पैसे लेने की कोशिश की खबरें है, इसे सख्ती से रोकने का प्रयास करें। यदि यह शिकायत आई तो मैं गंभीरता से लूंगा।
सिवनी जिले को आदर्श बनाएं
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आपके अमृत सरोवर आइडियल बनें, सिर्फ गड्डा नहीं खोदना है। वह इतना सुंदर बने कि वहां झंडारोहण तक हो सके। सामूहिक कार्यक्रम भी करा सके। गौरव दिवस के आयोजन के लिए सूची भेजें। आंगनवाड़ी एडॉप्ट करने की योजना को सफल करें। किसान आंगनवाड़ी में अनाज दान करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। सीएम ने कहा सिवनी जिले को आदर्श बनाएं।
प्राकृतिक खेती करने करें प्रोत्साहित
सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक जिला, एक उत्पाद के तहत सीताफल की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जीरा,शंकर, चावल का सिवनी में कितना उत्पादन हो रहा है? इसको बढ़ावा देने के लिए क्या कर रहे हैं? ज्यादा से ज्यादा किसान इसका उत्पादन करने की पहल करें। साथ ही सीएम ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने किसानों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सिवनी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पेंच के साथ रोडमैप बनाने के भी निर्देश दिए।