आईपीएल 2023: कोलकाता में होगी शार्दुल ठाकुर की वापसी? बदला लेने उतरेगी हार्दिक की गुजरात टाइटंस

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 29 अप्रैल 2023। आईपीएल के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार (29 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात की नजर कोलकाता से मिली पिछली हार का बदला लेने पर होगी। कोलकाता ने रिंकू सिंह के तूफानी बल्लेबाजी की मदद से गुजरात को आखिरी ओवर में हरा दिया। रिंकू ने अहमदाबाद में यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी।

शीर्ष पर पहुंच सकती है गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके सात मैचों में 10 अंक हैं। गुजरात ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। दो मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह कोलकाता को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी। पहले और दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी 10-10 अंक हैं।

कोलकाता को चौथी जीत की तलाश
कोलकाता नाइटराइडर्स को अब तक आठ मैचों में तीन जीत ही मिली है। उसे पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के खाते में छह अंक हैं। उसे चौथी जीत की तलाश है। यह कोलकाता का नौवां मैच होगा। अगर वह गुजरात को हराने में कामयाब होती है तो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है। हारने की स्थिति में उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते कठिन हो जाएंगे।

शार्दुल की हो सकती है वापसी
कोलकाता की टीम की बात करें तो अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है। वह पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, शार्दुल ने बेंगलुरु में अभ्यास किया था। अब वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं। अगर उनकी वापसी होती है तो वैभव अरोड़ा को बाहर बैठना पड़ सकता है। कोलकाता की टीम शार्दुल के लिए उमेश यादव को भी बाहर कर सकती है। उमेश अभी तक सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए हैं।

शुभमन के खिलाफ शार्दुल का रिकॉर्ड शानदार
शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड शुभमन गिल के खिलाफ शानदार है। उन्होंने गिल को दो बार आउट किया है। गुजरात का यह ओपनर शार्दुल के खिलाफ 32 गेंद पर सिर्फ 36 रन ही बना सका है। वही, कोलकाता के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने ऋद्धिमाना साहा को चार बार आउट किया है। ऐसे में कप्तान नीतीश राणा मैच में नरेन और शार्दुल से शुरुआत में ही गेंदबाजी कराना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

Leave a Reply

Next Post

हमले के मास्टरमाइंड का चेहरा आया सामने, नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी की फोटो वायरल; 12 नामजद

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दंतेवाड़ा 29 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के मास्टर माइंड का चेहरा सामने आ गया है। नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी की तस्वीर वायरल हो रही है। वह पांच लाख रुपये का इनामी है। पुलिस ने अरनपुर ब्लास्ट मामले में जगदीश सोढ़ी सहित […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए