भीषण ठंड को लेकर कई राज्यों में अलर्ट, सैकड़ों ट्रेनें-उड़ानें प्रभावित; पहाड़ों में बर्फबारी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 जनवरी 2025। नए साल पर शुरू हुई सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा ने भी दस्तक दे दी। कोहरे के कारण लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, धुंध के चलते हाईवे समेत अन्य मार्गों पर वाहनों के पहिये की रफ्तार भी थम सी गई है। विमान और ट्रेन के मुसाफिरों पर कोहरे का कहर पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। शनिवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर दृश्यता जीरो तक पहुंच गई है। ऐसे में लोगों को सड़क पर गाड़ियों की फॉग लाइट जलानी पड़ रही है। वहीं कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई। कानपुर के यात्री बृज किशोर वर्मा का कहना है कि कानपुर से आने वाली ट्रेन छह घंटे देरी से चल रही है। वह दो-तीन घंटे से स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बताया गया है कि सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं हवाईअड्डों पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई। रनवे पर दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा। उधर, रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई। देरी से चलने वाली ट्रेन में मुख्य रूप से महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे से अधिक, पूरबिया एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक, विक्रमशिला तीन घंटे से अधिक देरी से संचालित हुई। 

कश्मीर की ठंड का श्रीनगर पर असर
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही। कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें काफी देर से उड़ीं। उन्होंने बताया, ‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अब तक कोई उड़ान परिचालन नहीं हो पाया है। सभी एयरलाइनों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपने सुबह के परिचालन को पुनर्निर्धारित किया है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण उड़ानों के परिचालन को प्रभावित करने का यह लगातार दूसरा दिन है। शुक्रवार को सुबह की उड़ानों में देरी हुई जबकि कम दृश्यता के कारण एक उड़ान को डायवर्ट किया गया था।

हिमाचल प्रदेश: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। शिमला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल्लू और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर भी बर्फबारी हो रही है। मनाली, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवाजाही पर असर पड़ा। पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। राज्य के निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही है जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है।

जम्मू-कश्मीर: गुरेज घाटी में पेड़ और घर बर्फ से ढके
जम्मू-कश्मीर में सर्दी अपने चरम पर है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे यातायात बाधित हुआ है। कई प्रमुख सड़कों और हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। गुरेज घाटी में पेड़ और घर बर्फ से ढके हुए हैं। राज्य के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे ठंडक और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं, लेकिन स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डोडा जिले के भद्रवाह में सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाने के अभियान के बाद एनएच भद्रवाह-पठानकोट टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया। भद्रवाह विकास प्राधिकरण के सीईओ बाल कृष्ण ने बताया कि  मौसम की पहली भारी बर्फबारी 31 दिसंबर 2024 के आसपास हुई थी। इसके बाद भद्रवाह के पास गुलदांडा की सड़कें कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गईं। रास्ता फिसलन भरा था इसलिए टूरिस्ट वाहनों को आने जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, आज से सड़कें टूरिस्ट वाहनों के लिए खोल दी गई हैं।

उत्तराखंड: अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में सर्दी का असर तेज हो गया है। देहरादून में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नैनीताल और मसूरी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। हरिद्वार और ऋषिकेश में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Next Post

'गांव जितने समृद्ध होंगे, देश उतना विकसित होगा', 'ग्रामीण भारत महोत्सव' को लेकर बोले पीएम मोदी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 04 दिसंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि हमारे गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी