एसटी सूची में शामिल करने के लंबित प्रस्तावों को लेकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र को लिखा पत्र

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

भुवनेश्वर 18 सितंबर 2022। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र का ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट किया है कि ओडिशा की अनुसूचित जनजाति की सूची में समुदायों को शामिल करने के राज्य सरकार के 160 से अधिक प्रस्तावों पर दशकों से कोई सुनवाई नहीं हुई है। नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में समुदायों को शामिल करने के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय के पास लंबित 160 से अधिक राज्य सरकार के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए पत्र लिखा है।ओडिशा सरकार ने 1978 के बाद से जनजाति सलाहकार परिषद की मंजूरी के साथ 160 से अधिक समुदायों को राज्य की अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के लिए केंद्र के जनजातीय मामलों के मंत्रालय को सिफारिश की है। पटनायक ने शुक्रवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र में कहा कि एसटी सूची में शामिल होने में देरी के कारण राज्य के 160 से अधिक समुदाय ‘‘ऐतिहासिक अन्याय’’ का शिकार हो रहे हैं।

पटनायक ने पत्र में कहा कि इनमें (160 समुदाय) से कुछ नए हैं, जबकि अन्य उप-जनजाति और उप-समूह, समानार्थी, और राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मौजूदा अनुसूचित जनजाति समुदायों के ध्वन्यात्मक रूपांतर हैं, जिन्हें अनुसूचित जनजाति को मिलने वाले लाभों से वंचित किया जा रहा है। हालांकि उनके पास उनके संबंधित अधिसूचित एसटी के समान आदिवासी विशेषताएं हैं। पटनायक ने पत्र में उल्लेख किया, ‘‘मुझे यह बताया गया है कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत एक टास्क फोर्स ने वर्ष 2014 में राज्य की एसटी सूची में शामिल करने के लिए प्राथमिकता के मामलों के रूप में ओडिशा से नौ प्रस्तावों की सिफारिश की थी, लेकिन इसे अभी तक राष्ट्रपति आदेश में अधिसूचित नहीं किया गया है। एसटी सूची में शामिल होने में देरी के कारण राज्य के ये सभी 160 से अधिक समुदाय ‘ऐतिहासिक अन्याय’ का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस लंबित मामले पर गौर करें और भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार इन समुदायों को सामाजिक न्याय देने के लिए कदमों में तेजी लाएं। यह इन वंचित समुदायों को एसटी के रूप में जरूरी मान्यता देकर और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करके उनकी मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। पटनायक के अनुसार, वह वर्ष 2011 और उसके बाद से इस संवेदनशील मामले पर भारत सरकार के साथ संवाद कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री से लंबे समय से लंबित मामले को हल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने और उन समुदायों के साथ न्याय करने का आग्रह किया, जो दशकों से अपनी उचित शिकायतों के निवारण के लिए इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

IND vs AUS T20: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से छह साल बाद टी20 खेलेगा भारत, इस मैदान पर अब तक नहीं हारी टीम इंडिया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 18 सितंबर 2022। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 20 सितंबर से होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मोहाली में अभ्यास शुरू कर दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अनुभवी डेविड वॉर्नर को इस दौरे में आराम दिया गया है। मिचेल मार्श […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च