सरकार पर आरोप लगाने झूठा बयान देकर कौशिक राज्य की छवि खराब कर रहे – सुशील आनंद शुक्ला

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 19 दिसंबर 2020। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक राज्य सरकार पर सिर्फ आरोप लगाने के लिये गलत बयानी कर राज्य की छवि खराब कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बयान दिया है कि एनसीआरबी के 2020 के जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामलों में देश में चौथे स्थान पर है जबकि एनसीआरबी 2020 के आपराधिक आंकड़ों को अभी तक जारी ही नहीं किया है। 2019 के एनसीआरबी के आंकड़ों में भी छत्तीसगढ़ अपराधों के मामलों में चौथे स्थान पर नहीं है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ महिलाओं के प्रति अपराधों में देश में 12वें क्रम पर है। राष्ट्रीय क्राईम रिकार्ड ब्यूरों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन में भी छत्तीसगढ़ पिछले तीन वर्ष (16,17,18) जब राज्य में भाजपा की सरकार थी कि अपेक्षा अपराधों में कमी आई है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों विशेष कर महिलाओं को भय मुक्त जीवन जीने का वातावरण देने को प्राथमिकता में रखा। यही कारण है कि राज्य में अपराधों और महिला अत्याचार की घटनाओं में कमी आयी। सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति मुस्तैदी का ही परिणाम है कि राज्य में नक्सल जैसे घटनाओ में भी कमी आयी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रेप जैसे शर्मनाक अपराध के मामले में राज्य के संबंध में गलत आंकड़े देकर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की छवि खराब करने का प्रयास किया है। इस गलत बयानी के लिये वे राज्य की जनता से माफी मांगे।

Leave a Reply

Next Post

स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी: भूपेश बघेल

शेयर करेदो वर्षों में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में 103 एमओयू: 42 हजार करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित उद्योगपति लघु वनोपज में वेल्यू एडिशन के उद्योग लगाएं: वन विभाग मॉडल प्रोजेक्ट तैयार करने में करेगा मदद गौठानों में बने 300 रूरल इण्डस्ट्रीयल पार्क हुए सक्रिय छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर […]

You May Like

हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी मांग, इस खिलाड़ी को टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करने का दिया सुझाव....|....भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया पीसीबी प्रमुख का बयान, रखी ये शर्त....|....पीएम बोले- कांग्रेस वाले जपते हैं मेरे मरने की माला, कहते हैं फोड़ देंगे सिर....|...."भाजपा को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह....|....मुख्यमंत्री निवास में हनुमान जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना....|....बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं....|....कांग्रेस का बड़ा दावा- इंडिया' गठबंधन ही कर सकता है भारत का तेज, समावेशी और टिकाऊ विकासण....|....सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इन्सुलिन, लगातार बढ़ रहा था शुगर लेवल....|....कोहली के पास 40 गेंदों में शतक बनाने की क्षमता, टी20 विश्व कप में ओपनिंग करें: गांगुली....|....भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।