राहुल का मोदी पर तंज, कहा-‘माफीवीर पीएम को वापस लेनी पड़ेगी अग्निपथ योजना’

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 18 जून 2022। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए जारी अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘माफ़ीवीर बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ योजना वापस लेना ही पड़ेगी। उधर, केंद्र सरकार योजना के खिलाफ जारी आंदोलन से हुए डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। आंदोलनकारियों को शांत करने के लिए जहां योजना के लिए आयु सीमा दो साल बढ़ाकर 23 साल कर दी गई वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने आज एलान किया कि योजना के तहत तैयार होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों व असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। 

माफी मांग कर वापस लिए थे कृषि कानून
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए माफीवीर शब्द का इस्तेमाल कर तंज इसलिए किया, क्योंकि किसान आंदोलन के वक्त पिछले साल नवंबर में उन्होंने माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का एलान किया था। उस वक्त पीएम ने माफी मांगते हुए कहा था कि हम इन कानूनों के बारे में किसानों को समझाने में विफल रहे। 

योजना पर राहुल का चौथा निशाना
अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का यह सरकार पर चौथा निशाना है। शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्रों की सुनते हैं। वे देशभर में सैकड़ों लोगों द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की अनदेखी कर रहे हैं। राहुल ने नोटबंदी व कृषि कानूनों का उदाहरण देकर कहा था कि पीएम देश की जनता क्या चाहती है, यह नहीं समझते हैं, क्योंकि वे अपने मित्रों के अलावा किसी की बात नहीं सुनते। कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा था कि सरकार सेना में भर्ती के इच्छुक नौजवानों की अग्निपरीक्षा न ले। जबकि बुधवार को उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि वह हमारी सेना की वीरता, साहस व अनुशासन की गरिमा कम न करे।

राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।’

Leave a Reply

Next Post

कमल एंटरटेनमेंट ने यूक्रेन में पार्टी ऑफ लव की सफलता का जश्न मनाया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   मुंबई 18 जून 2022। ‘लव इन यूक्रेन’ की टीम ने फिल्म की सफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया। इस ग्रैंड बैश में कलाकारों और उनके करीबी दोस्तों ने शिरकत की। सितारों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आए और कुछ ही देर में इंटरनेट […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून