छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 01 फरवरी 2023। देश का आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर दिया है. उनका बजट भाषण समाप्त हो गया है. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंचीं थीं. पीएम मोदी भी संसद पहुंचे और कैबिनेट की बैठक की जिसके बाद वित्तमंत्री ने बजट संसद में पेश किया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर पहुंचीं. कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. Budget 2023: आज बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्रालय से कुछ देर पहले निर्मला सीतारमण निकलीं थीं. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया गया. इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 पेश किया. इसमें साल 2023-24 में 6 से 6.8 फ़ीसदी विकास का अनुमान जताया गया है. मौजूदा वित्त वर्ष में ये 7 फ़ीसदी है.2021-22 में विकास दर 8.7 फ़ीसदी थी…यहां बता दे कि ये इसलिए ज्यादा है, क्योकि कोरोना के असर से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई थी. सर्वे के मुताबिक कोरोना महामारी में हुए नुक़सान से अर्थव्यवस्था उबर गई है।
आम बजट 2023- जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
बजट में आम लोगों की निगाहें आमतौर पर इस बात पर रहती हैं कि कौन-सी चीज सख्ती हुई और कौन-सी महंगी. सरकार हर साल कुछ चीजों पर कर और आयात शुल्क घटती-बढ़ाती है. इसका प्रभाव कई चीजों पर पड़ता है. इस बार भी कई चीजें सस्ती और महंगी हुई हैं. निर्मला सीतारमण ने बजट में समाह के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की है।
ये हुआ सस्ता
- कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
- इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है.
- टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है.
- मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है.
- लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट.
- रबर में भी ड्यूटी कम की गई है.
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.
ये हुआ महंगा
- चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा.
- सिगरेट महंगी होगी.