छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 13 मार्च 2023। भारतीय नौसेना 200 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का ऑर्डर देने जा रही है। इन मिसाइलों को नौसेना के सभी अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा। खास बात है कि यह ऑर्डर ब्रह्मोस एयरोस्पेस को दिया जाएगा।
इसे स्वदेशी उद्योग के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। मिसाइल को स्वदेशी सीकर से भी लैस करने जा रही है। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 200 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का भारतीय नौसेना का प्रस्ताव एडवांस स्टेज में है। इसके अलावा नौसेना बहुत जल्द MRSAM, VRSAM, डॉर्नियर 228 विमान, राफेल-एम फाइटर जेट और सिरोस्की एमएच-60 आर हेलिकॉप्टर भी तैनात करेगी।