भारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 24 दिसम्बर 2021 । भारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. दिग्गज स्पिनर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. हाल ही में खबर आई थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में वह किसी टीम के सहायक पद पर नजर आ सकते हैं. फिलहाल हरभजन सिंह का अगला कदम क्या होगा यह भविष्य में पता चलेगा.
बता दें सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके उन्होंने क्रिकेट के मैदान में 16 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में सिंह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 28 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 24.5 की एवरेज से 25 सफलता प्राप्त की. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने निचले क्रम में देश एक लिए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया. सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 145 पारियों में 18.2 की एवरेज से 2224 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक निकला. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में 128 पारियों में 13.3 की एवरेज से 1237 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 13 पारियों में 13.5 की एवरेज से 108 रन बनाए हैं.