छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
लॉकडाउन के समय में ज़रुरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद विवादों में फंस गए हैं। सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बीएमसी ने अपनी शिकायत में सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि अभिनेता ने बिना किसी इजाज़त के अपनी जुहू स्थित अपनी 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील कर दिया है। साथ ही बीएमसी ने जुहू पुलिस को महाराष्ट्र क्षेत्र और टाउन प्लानिंग (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत अपराध का संज्ञान लेने के लिए कहा।
आपको बता दें, कि बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ यह शिकायत 4 जनवरी को दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में बीएमसी ने कहा है कि सोनू सूद ने जुहू इलाके में स्थित बिल्डिंग शक्ति सागर को बिना आवश्यक परमिशन के होटल में बदल दिया है। साथ ही जमीन पर अतिरिक्त निर्माण भी किया है। जिसकी परमिशन उन्होने अथॉरिटी से नहीं ली है। इसके साथ ही सोनू पर बीएमसी का नोटिस अनदेखा करने का भी आरोप लगा है। बीएमसी ने अभिनेता के खिलाफ महाराष्ट्र क्षेत्र और टाउन प्लानिंग अधिनियम के तहत एक्शन लेने की मांग की है।
वहीं, इन आरोपों को सोनू सूद ने सिरे से खारिज कर दिया है। सोनू सूद का कहना है कि उनके पास आवश्यक अनुमति थी और वह केवल महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) से मंजूरी का इंतजार कर रहे थे।
वहीं इन, आरोपों को सोनू सूद ने सिरे से खारिज कर दिया है। सोनू सूद का कहना है कि उनके पास आवश्यक अनुमति थी। उन्होने बीएमसी से यूज़र चेंज करने की इजाज़त मांगी थी। वह केवल महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। सोनू ने ये भी बताया कि कोरोना काल में यह मामला फंस गया था, जिसकी वजह से कोस्टल जोन अथॉरिटी की तरफ से अनुमित नहीं मिल पा रही है। साथ ही सोनू ने ये भी साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से किसी भी नियम या कानून की अनदेखी नहीं की गई है।
जुहू पुलिस ने भी यह साफ कर दिया है कि बीएमसी की इस शिकायत पर जांच चल रही है। अभी तक अभिनेता के खिलाफ कोई कंप्लेन दर्ज नहीं की गई है।
ऐसे में देखना ये होगा कि क्या आने वाले दिनों में क्या बीएमसी अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ भी कोई सख्त एक्शन लेगी? क्योंकि बीते दिनों बीएमसी और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था।