कार एक्सीडेंट में घायल 29 साल के अफगानिस्तान के क्रिकेटर नजीब ताराकई का निधन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

अफगानिस्तान के ओपनर नजीब तारकई का निधन हो गया

नजीब ने 12 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला था

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपना अंतिम मैच 8 सितंबर को खेला था

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई जिंदगी की जंग हार गए और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। 29 साल के ताराकई को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

ताराकई के निधन पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गहरा दुख जताया है।

क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है और शोकाकुल है, एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाएं।” 

बताया जा रहा है कि आईसीयू में वे कोमा में चले गए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर ने यह जानकारी दी थी। पूर्व मैनेजर ने शनिवार 3 अक्टूबर को बताया कि नजीब को सिर पर आई गंभीर चोट आई थी और वे पिछले 22 घंटों से हिले नहीं। 

ताराकई शुक्रवार को पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकल कर पैदल सड़क पार कर रहे थे, तब उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी थी। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। 

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में तारकई ने अपना अंतिम मैच 8 सितंबर को Shpageeza Premier League में खेला था, जिसमें वह Mis Ainak Knights (MAK) के लिए 32 रन बनाए थे. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 12 टी 20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला था।  नजीब ने बांग्लादेश में 2014 के टी 20 विश्व कप में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उसके बाद यूएई, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और हांगकांग के खिलाफ खेले। 

मार्च 2017 में आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान उन्होंने 90 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका उच्चतम स्कोर रहा। उन्होंने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उनका एकमात्र वनडे 2017 में आयरलैंड के खिलाफ था। 

तारकई ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.20 की औसत से 2030 रन बनाए. उन्होंने छह प्रथम श्रेणी शतक और दस अर्द्धशतक लगाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 200 शामिल था। 

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ वन अधिकारों की मान्यता देने में देश में अग्रणी

शेयर करेराज्य में 4 लाख 41 हजार से अधिक व्यक्तिगत और 46 हजार से अधिक सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का वितरण अब तक एक लाख 49 हजार 762 हितग्राही भूमि समतलीकरण एवं मेढ़ बंधान से लाभान्वित 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के 11 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए