छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 23 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के आकाश शर्मा को सुनील सोनी ने 46,167 वोटों से हराया है। 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 89,220 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस को 43,053 वोट मिले हैं। जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा नेताओं ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है। वहीं कांग्रेसी खेमें में नतीजों से पहले ही सन्नाटा पसर गया था। शुरुआती रुझान के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरी तरह से शांति छा गई है। जहां से कांग्रेस को उम्मीद थी वहां से भी आकाश शर्मा पिछड़ गए है। इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी थी। कांग्रेस ने कहा कि यह परिणाम हमारे अनुरुप नहीं आए हैं लेकिन हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं। बड़ी बात ये है कि महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा को लीड मिली। बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसरा है।
दक्षिण उपचुनाव की जीत पर सुनील सोनी ने कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है, विकास के नाम पर भरोसा किया है। पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, इसका जवाब जनता ने दिया है।
हर राउंड में पीछे रहे कांग्रेस उम्मीदवार
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया था वहीं, कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा पर दांव लगाया था। वोटों की गिनती 19 राउंड में पूरी हुई। कांग्रेस उम्मीदवार किसी भी राउंड में बीजेपी उम्मीदवार से आगे नहीं रहे।