छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 28 जुलाई 2022। अभिनय के अलावा एक सफल कारोबारी के रूप में भी मुंबई फिल्म जगत में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता सुनील शेट्टी अब हिंदी सिनेमा में कहानियों की किल्लत दूर करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी पहले से ही दूर दराज के कलाकारों को हिंदी सिनेमा से जोड़ने की कोशिश में लगे रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक एप भी बनाया। अब वह सिनेमा और जमीन से जुड़ी कहानियों के बीच एक सेतु का काम करने की तैयारी में हैं और इसके लिए उन्होंने कॉन्टेंट के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों से मिलना जुलना और उनके साथ नई साझेदारियां बनाना भी शुरू कर दिया है।
सुनील शेट्टी की कंपनी एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट अरसे से फिल्म कारोबार में है सक्रिय
अभिनेता सुनील शेट्टी की कंपनी एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट अरसे से फिल्म कारोबार में सक्रिय रही है। एफटीसी टैलेंट एप को शुरू करने के पीछे सुनील शेट्टी का विचार नए कलाकारों का संघर्ष कम करना रहा है। इस अनूठे एप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सर्वश्रेष्ठ ‘आत्मनिर्भर भारत एप’ का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। इस एप का मकसद देशभर के प्रतिभाशाली लोगों को एक ठोस मंच प्रदान करना है। इस एप के जरिए दुनिया में कहीं भी रहनेवाले तमाम लोग अपने ऑडिशन्स संबंधी वीडियो क्लिप्स भेज सकते हैं।
अब सुनील शेट्टी ने कहानियों को लेकर भी एक नई साझेदारी की है। कंटेट इंजीनियर्स नामक कंपनी के साथ की गई इस साझेदारी के बारे में सुनील शेट्टी बताते हैं, ‘कंटेट इंजीनियर्स और एफटीसी दोनों ही पारिवारिक सिद्धांतों और भारतीय संस्कारों व परंपराओं में रची बसी कहानियों को प्राथमिकता देंगे। इसके जरिये हम ऐसी कहानियां कहना चाहते हैं जिनका उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को उनकी जमीन से जोड़े रखना भी होगा। इसके अलावा मेटावर्स और वेब 3.0 के लिए भी दिलचस्प कहानियां गढ़ी जाएंगी। इसके तहत कॉमिक्स, गेम्स और मर्चेंडाइज का भी निर्माण किया जाएगा। मनोरंजन व खेल के क्षेत्र में नॉन-फिक्शन कंटेट के निर्माण की भी ठोस योजना बनाई गई है। हम ऐसे अद्भुत कंटेट के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो आपको मनोरंजन की अनूठी दुनिया में ले जाएगा।’