पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का चैलेंज- किसी भी टीम से कहीं भी खेलने को तैयार, वर्ल्ड कप पर कही यह बात

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 07 जुलाई 2023। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। फैंस 15 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में करीब एक लाख 32 हजार दर्शकों के बीच यह मैच खेला जा सकता है। हालांकि, अभी पाकिस्तान की टीम सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सभी टीमों को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी टीम से कहीं भी खेलने को तैयार हैं।

आईसीसी ने पीसीबी के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकराया था

दरअसल, बाबर का यह बयान उस मामले के बाद आया है जब आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग को ठुकरा दिया था। पीसीबी ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू को बदलने की मांग की थी। पीसीबी अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपक में और ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में नहीं भिड़ना चाहता था। साथ ही भारत के खिलाफ अहमदाबाद में भी नहीं खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, आईसीसी ने सभी मांगों को ठुकरा दिया था।

बाबर आजम ने कहा, ” मुझे फर्क नहीं पड़ता हम किस टीम से कौन से मैदान पर खेलते हैं। मुझे लगता है हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, केवल भारत के खिलाफ नहीं। हमारा ध्यान केवल एक (भारत) टीम पर नहीं हैं, वहां नौ और टीम होंगी जिन्हें हराकर ही हम फाइनल में पहुंच सकते हैं। आईसीसी के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकराने पर बाबर ने कहा, “एक पेशेवर खिलाड़ी होने के तौर पर, जहां भी क्रिकेट खेला जाएगा, जहां भी मैच होंगे, वहां पाकिस्तान की टीम जाएगी और खेलेगी। हम हर देश में हर परिस्थिति में प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

पांच मैदानों में वर्ल्ड कप मैच खेलेगा पाकिस्तान

अहमदाबाद के अलावा पाकिस्तान को हैदराबाद, चैन्नई, बैंगलुरू और कोलकाता समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं। विश्व कप से पहले पाकिस्तान को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा कि हम ब्रेक के बाद फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं और विश्व कप से पहले कोशिश यही रहेगी कि तैयारी अच्छी हो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से गॉल में और दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी, बद्रीनाथ हाईवे बंद: उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, हिमाचल में लैंडस्लाइड में बाल-बाल बची कार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 07 जुलाई 2023। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। उत्तराखंड […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए