छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 08 दिसंबर 2023। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग के लिए समिति का गठन किया है। गुरुवार (सात दिसंबर) को बोर्ड ने आठ सदस्यीय समिति का एलान किया। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को ही इसका प्रमुख बनाया गया है। महिला प्रीमियर लीग के विकास को बढ़ावा देने के लिए इसका गठन किया गया है। समिति में बोर्ड के सचिव जय शाह और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल भी शामिल हैं।
रोजर बिन्नी समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि जय शाह को इसका संयोजक बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्य अरुण धूमल (आईपीएल अध्यक्ष), राजीव शुक्ला (बीसीसीआई उपाध्यक्ष), आशीष शेलार (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष), देवजीत सैकिया (बीसीसीआई संयुक्त सचिव), मधुमती लेले और प्रभतेज भाटिया हैं। समिति महिला प्रीमियर लीग में प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के लिए हितधारकों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ मिलकर काम करेगी। लीग पहले सीजन में काफी कामयाब मानी गई थी। अब बोर्ड की नजर दूसरे सीजन को और ज्यादा बेहतर बनाने पर है।
नौ दिसंबर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी नौ दिसंबर को मुंबई में होगी। लीग के दूसरे संस्करण की तारीखों और स्थानों की भी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है। पिछली बार पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार भी इतनी ही टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी। मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर पहले सीजन के मैच हुए थे। इस बार मुकाबले कहां होंगे, इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
नीलामी के बाद हो सकता है तारीखों का एलान
माना जा रहा है कि नीलामी के बाद तारीखों और स्थानों को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट एक से ज्यादा शहर में खेले जा सकते हैं। यहां तक कि आईपीएल की तरह सभी टीमों को अपने-अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका मिल सकता है। पिछली बार मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।