300 से अधिक लोग हुए दूषित भोजन के शिकार, अस्पताल में हो रहा है इलाज

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोच्चि 18 जून 2024। कोच्चि के निकट कक्कनड में एक आवासीय परिसर में रहने वाले बच्चों सहित 300 से अधिक लोग पिछले कुछ दिनों में दूषित भोजन खाने के बाद अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिसर में पानी की आपूर्ति करने वाले जल स्रोतों का निरीक्षण किया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें एक दिन पहले ही थ्रिक्काकारा नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय परिसर में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में वहां कई सौ लोग बीमार पड़ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इलाके का निरीक्षण करने का आदेश दिया और एर्नाकुलम से एक चिकित्सा दल ने परिसर का दौरा किया तथा वहां सभी जल स्रोतों की जांच की। उन्होंने निवासियों से भी बात की और उन लोगों की सूची बनाई, जो बीमार पड़े और निजी अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे।” मंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा प्रतीत होता है क्योंकि शहर में हाल के दिनों में दूषित जल की आपूर्ति के मामले सामने आए हैं और हजारों परिवार इस परिसर में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय को जन स्वास्थ्य सुरक्षा कानूनों के अनुसार कदम उठाने के लिए कहा गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने मुझे बताया कि 700 से अधिक लोग बीमार पड़े लेकिन स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 340 लोगों ने उपचार कराया और वर्तमान में पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं।” 

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने विभिन्न निजी अस्पतालों में उपचार कराया और इसलिए मामले सामने नहीं आ पाये। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परिसर से लिए गए पानी के नमूनों के एक दौर के परीक्षण के परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं जबकि अपार्टमेंट एसोसिएशन ने दावा किया कि दूषित जल खाद्य विषाक्तता के मामलों का कारण नहीं हो सकता। एसोसिएशन के एक सदस्य ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि सैकड़ों परिवार बाहर से खाना मंगवाते हैं या बाहर जाकर खाते हैं, सार्वजनिक सुविधाओं का उपयोग करते हैं और इसलिए उन्हें कहीं और से भी ये संक्रमण हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर में सभी जल स्रोतों का परीक्षण किया जा रहा है। यहां रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि जल दूषित नहीं है तब तक परीक्षण जारी रहेगा। 

Leave a Reply

Next Post

पूरन ने एक ओवर में 36 रन बनाकर की युवराज सिंह की बराबरी, नर्वस 90 का शिकार होने के बाद छलका दर्द

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर ग्रॉस आईलेट 18 जून 2024। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 98 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, वह शतक […]

You May Like

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस ने दिया बलौदाबाजार घटना को अंजाम…....|....साइज में छोटा पर असर बड़ा...शुगर समेत कई बीमारियों का काल है यह फल, कूट-कूटकर भरे हैं विटामिन्स-मिनरल्स....|....सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ अपने इंटर रिलीजियस मैरिज पर ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब....|....पिछले टी20 विश्व कप जैसी लय में नहीं दिख रही इंग्लैंड; बुमराह की मौजूदगी से भारत का पलड़ा भारी....|....सीएम सोरेन की चेतावनी- मादक पदार्थ बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, नशामुक्त झारखंड का रखा लक्ष्य....|....एसबीआई बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी; दमकलकर्मियों ने पाया काबू....|....डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, घने जंगल में ऑपरेशन जारी....|....राहुल गांधी ने स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी, कहा- आशा है हमें लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा....|....ओम बिरला चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष; प्रधानमंत्री मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए....|....शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी, दोषियों पर कार्यवाही एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा का अवसर दिया जाये - भूपेश बघेल