धोनी की टीम से निकाले गए खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, संगकारा को भी पीछे छोड़ा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 21 नवंबर 2022। आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों का एलान कर दिया है। इस दौरान चेन्नई की टीम ने भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया है। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन का नाम भी शामिल है। जगदीशन अब तक चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया, लेकिन इसके बाद जगदीशन ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है और ऐसा लग रहा है कि चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज करके गलती कर दी है। जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 की छह पारियों में 799 रन बना दिए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच पारियों में शतक लगाया है और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 159.80 और स्ट्राइक रेट 125.82 का है।

जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन बनाए और उनकी इस शानदार पारी के चलते तमिलनाडु ने इस मैच में दो विकेट खोकर 506 रन बनाए। तमिलनाडु पहली टीम है, जिसने लिस्ट ए क्रिकेट में 500 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मैच में जगदीशन के अलावा साई सुदर्शन ने भी 154 रन की पारी खेली।

जगदीशन ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें शतक के साथ ही जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है। संगकारा ने 2014-15 विश्व कप में लगातार चार शतक लगाए थे। उनके अलावा भारत के देवदत्त पडीक्कल ने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एलविरो पीटरसन ने भी 2015-16 मोमेंटम वनडे कप में लगातार चार पारियों में शतक लगाए थे। हालाकि, जगदीशन दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार पांचवीं पारी में शतक लगाया है। 

विजय हजार ट्रॉफी में इस सीजन जगदीशन का प्रदर्शन
पहला मैचः बिहार के खिलाफ छह गेंद में पांच रन बनाए
दूसरा मैचः आंध्र प्रदेश के खिलाफ 112 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए। 12 चौके और दो छक्के लगाए। 
तीसरा मैचः छत्तीसगढ़ के खिलाफ 113 गेंद में 107 रन बनाए। 10 चौके और दो छक्के जड़े। 
चौथा मैचः गोवा के खिलाफ 140 गेंद में 168 रन बनाए। 15 चौके और छह छक्के लगाए।
पांचवां मैचः हरियाणा के खिलाफ 123 गेंद में 128 रन बनाए। छह चौके और छह छक्के लगाए। 
छठा मैचः अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन जड़ दिए। 25 चौके और 15 छक्के लगाए। 

Leave a Reply

Next Post

ओडिशा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, वेटिंग हॉल भी चपेट में आया, तीन की मौत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भुवनेश्वर 21 नवंबर 2022। ओडिशा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन पर एक मालगाड़ी के यात्री प्रतीक्षालय में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। सात अन्य घायल बताए जा रहे […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा