सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, कईं नक्सली घायल; सर्च अभियान जारी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जगदलपुर 21 अप्रैल 2023। सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने 5 से ज्यादा नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल थे, जिन्हें गोली लगी है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बेचापाल, नुलकातोंग और गोमपाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है। नक्सली कमांडर कोसी और मंगड़ू भी हथियारबंद नक्सलियों के साथ इसी इलाके में मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ F के जवानों को सर्चिंग के लिए निकाला गया था।

वहीं नक्सली कन्हईगुड़ा के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे माओवादियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस गोली बारी में 5 से ज्यादा नक्सलियों को गोली लगी है।

करीब 40 से 45 मिनट तक मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान कई जगह पर खून के धब्बे मिले। जवानों ने नक्सलियों का सामान भी बरामद किया है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, इलाके की सर्चिंग की जा रही है। जवान जब लौटेंगे तो और अधिक जानकारी मिल पाएगी।

नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग, बैनर लगाकर आमदई खदान को रद्द करने को कहा

नारायणपुर जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है। नक्सलियों ने छोटेडोंगर की आमदई माइंस में लगे ट्रक को निशाना बनाया है। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम कापसी और फरसगांव के बीच नया पुल के पास नक्सलियों ने आमदई खदान में लगे एक ट्रक को आग के हवाले किया है। जिससे ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। नक्सलियों ने नारायणपुर छोटेडोंगर आमदई खदान को रद्द करने और निको कम्पनी से जुड़े लोगों मार भगाने की बात बैनर पर लिखी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने शुक्रवार तगड़े सुबह तीन से चार बजे के बीच आमदई माइंस के ट्रक को पेड़ गिराकर रोका और डीजल टैंक को फोड़कर डीजल पूरी गाड़ी में छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया। अभी नारायणपुर ओरछा मार्ग के सड़कों पर आवाजाही रुकी हुई है। नक्सलियों ने जिस वक्त ट्रक पर आग लगाई उस वक्त ट्रक नारायणपुर से छोटेडोंगर लौह अयस्क के लिए जा रहा था।

Leave a Reply

Next Post

गजब की ठगी, तांत्रिक बोलें- आसमान से गिरेगा रुपया, ग्रामीण आसमान की ओर निहारता रहा!

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बलौदाबाजार 21 अप्रैल 2023। बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र में जादू-टोने से पैसा दोगुना करने का लालच देकर ढाई लाख रुपए ठगने वाले तांत्रिक बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आसमान से पैसा बरसाकर राशि को दोगुना करने का झांसा देकर पीड़ित […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!