‘तीसरी पारी में भारत, टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा’, प्रधानमंत्री बोले- ये मोदी की गारंटी है

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सूरत 17 दिल्ली दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग और डायमंड सेंटर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बीते 10 सालों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंचा है। अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पार्टी में भारत, दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सूरत को एक समय सूरज का शहर कहा जाता था लेकिन यहां के लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से इसे हीरों का शहर और सिल्क का शहर बना दिया है। आज सूरत लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है और अब सूरत आईटी के क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है।

‘सूरत के लोग मोदी की गारंटी पहले से जानते हैं’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजकल आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा खूब सुनते होंगे। हाल में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है, लेकिन सूरत के लोग तो ‘मोदी की गारंटी’ को बहुत पहले से जानते हैं। यहां के मेहनती लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये ‘सूरत डायमंड बुर्स’ भी है। सूरत डायमंड बूर्स भारतीय डिजाइनर्स की क्षमताओं, भारतीय मैटीरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट को दर्शाता है। यह बिल्डिंग नए भारत की ताकत का उदाहरण है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है। आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है। दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है। अब एक सशक्त ब्रांड बन चुका है। इसलिए मैं आप सभी से कहूंगा…संकल्प लीजिए और इसे सिद्ध कीजिए।’

आज सूरत दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज सूरत दौरे पर हैं, जहां उन्होंने शहर को दोहरी सौगात दी। पीएम मोदी ने रविवार को सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी सूरत के डायमंड सेंटर पहुंचे और उसका उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि सूरत का डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अंतरराष्ट्रीय डायमंड और ज्वैलरी बिजनेस केंद्र है। यह कच्चे और पॉलिस हीरों के व्यापार का वैश्विक केंद्र होगा। इस सेंटर में ही आयात-निर्यात के लिए कस्टम क्लीयरेंस हाउस बनाया गया है। साथ ही इसमें रिटेल ज्वैलरी के लिए मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग केंद्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

सूरत एयरपोर्ट पर बढ़ीं सुविधाएं
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। जिसके बाद सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को दर्जा मिल गया। अब रविवार को सूरत एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई के लिए उड़ान भरेगा। नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट पर 1800 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। नए टर्मिनल के भीतर गुजरात और सूरत शहर की संस्कृति से संबंधित चित्र दर्शाए गए हैं। इस परियोजना की कुल लागत 353.25 करोड़ रुपये है। एयरपोर्ट में एक नई पार्किंग भी बनाई गई है। 

डायमंड बूर्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग
वहीं सूरत का डायमंड सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है। जिसके चलते सूरत डायमंड बूर्स का नाम पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। यह बिल्डिंग 67 लाख स्कवायर फीट में बनी है और इसे बनाने में करीब 3500 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस बिल्डिंग में एक साथ 4500 डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस काम कर सकते हैं। इस पूरी इमारत में 15-15 फ्लोर के 9 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 300 स्कवायर फीट से लेकर एक लाख स्कवायर फीट तक के ऑफिस स्पेस बनाए गए हैं। डायमंड बूर्स को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लैटिनम रेटिंग भी मिली है।

Leave a Reply

Next Post

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच बिग-बी ने पोती आराध्या को लेकर लिखा ये...यादगार मैसेज

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 17 दिसंबर 2023। बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ अनबन की खबरों के बीच बेटी आराध्या बच्चन अचानक से चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी ने अपने स्कूल में Annual function के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी […]

You May Like

एसआई भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला, मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को 90 दिन में नियुक्ति देने के आदेश....|....सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में गोली लगने से एक जवान घायल, रायपुर रेफर....|....कवर्धा में भीषण सड़क हादसा; 30 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 15 लोगों की मौत, 8 घायल....|....वोट न डालने वालों पर बिफरे परेश रावल, कहा- ऐसे लोगों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए....|....जगदलपुर में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, टक्कर लगने से पुलिसकर्मी घायल: अस्पताल में तोड़ा दम....|....'अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश... दिल्ली मेट्रो में लिखी गईं धमकियां' भाजपा पर आप का बड़ा आरोप....|....धोनी के संन्यास लेने को लेकर आया सीएसके के अधिकारी का बयान....|....लोकसभा चुनाव 2024: अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर और अन्य सेलेब्स ने चरण 5 में डाला वोट....|....राजनाथ सिंह ने लखनऊ में परिजनों के साथ किया मतदान, बोले- 400 सीटें जीतेगा एनडीए....|....'अंतरिक्ष में इंसानों को भेजना और अंतरिक्ष स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य', इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का एलान